हरियाणा के इस जिले में Airtel ने शुरू की 5G सर्विस, ऐसे उठाएं फायदा

पानीपत | देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों में शुमार भारती Airtel अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. शुरुआती चरण में देश के आठ शहरों में 5G का नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली भारती एयरटेल ने अब एक और शहर में अपनी सेवाएं शुरू कर दी है. खास बात यह है कि एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 5G सर्विस के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूल रहा है.

AIRTEL

बता दें कि भारती एयरटेल ने हरियाणा के पानीपत जिले में Airtel 5G Plus की सेवाएं लांच कर दी है. एयरटेल ने 1 अक्टूबर के दिन इंडिया मोबाइल कांग्रेस में अपने 5G नेटवर्क की सर्विस 8 शहरों में शुरू किया था. हालांकि, इन शहरों में भी पूरी तरह से 5G सर्विस उपलब्ध नहीं है बल्कि शहर की कुछ चुनिंदा जगहों पर ही यूजर्स इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं.

इसी तरह पानीपत में भी सभी एयरटेल यूजर्स को फिलहाल इस सर्विस का लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि कंपनी द्वारा कुछ खास जगहों पर भी यह सर्विस शुरू की गई है. इनमें भावना चौक, बरसात रोड़, देवी मंदिर, IOCL और कुछेक स्थानों पर ही एयरटेल 5G सर्विस शुरू की गई है. वहीं, इसको लेकर कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द अन्य जगहों पर भी एयरटेल 5G सर्विस शुरू कर दी जाएगी.

5G सपोर्ट मोबाइल की जांच का तरीका

  • Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए.
  • Step 2: सेटिंग में जाने के बाद आपको Connection या Wifi & Network का ऑप्शन मिलेगा.
  • Step 3: इसके बाद आपको Sim & Network या Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • Step 4: यहां आपको Network Mode के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको Preferred Network Type पर जाना होगा.
  • Step 5: अगर आपको Preferred Network Type में 5G नेटवर्क का ऑप्शन दिखता है तो इसका मतलब है कि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है. 5G लांच के बाद आपके मोबाइल में 5G चलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!