Famous Places To Visit: सितंबर में घूमने के लिए ये 4 जगह है सबसे बेहतरीन, आप भी पहुंचें

नई दिल्ली, Famous Places To Visit | जुलाई और अगस्त का महीना तो लोग बारिश का आनंद उठाते हैं, लेकिन यह आनंद केवल घर रहकर ही उठाया जा सकता है. क्योंकि इस महीने में बाहर घूमने जाना किसी को पसंद नहीं होता है. पर अब बारिश का मौसम खत्म हो चुका है और सितंबर आ गया है. बहुक से लोग इस माह में फैमली और दोस्तों संग घूमने का प्लान बनाते हैं. पर आप सोच रहे हैं कि किस जगह घूमने जाना चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसे स्थान बताएंगे जो घूमने के लिए सबसे बेस्ट है.

nainital travel

कौसानी (Kausani)

कौसानी उत्तराखंड में बसा एक छोटा सा गांव है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए खूब लोकप्रिय है. यहां मौजूद देवदार के वृक्ष, हिमालय और आकर्षण चोटियां काफी लोकप्रिय है. जब बदल घरों के ऊपर तक आ जाता है. तो यह गांव किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता. यहां आप रुद्रधारी फाल्स, कौसानी टी एस्टेट, बैजनाथ मंदिर और ग्वालदम जैसी बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं.

डलहौजी (Dalhousie)

अगर आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो डलहौजी सबसे बेस्ट जगह है. हिमाचल में मौजूद डलहौजी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, फूलों और घास के मैदान के लिए बेहद लोकप्रिय है. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि लोग इस स्थान को ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जानते हैं. यहां आप खाज्जिअर सतधारा झरना, पंचपुला और कालाटॉप जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

कुर्ग (Coorg)

अगर आपका मन दक्षिण भारत घूमने का है, तो कर्नाटक का मशहूर हिल स्टेशन कुर्क घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है. यहां के लुभावने द्दश्यों और हरे-भरे वातावरण यहां की सबसे बड़ी खासियत है. इस जगह को ‘स्कॉटलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है. जिन लोगों को प्रकृति से अधिक प्रेम है. यह जगह उनके लिए सबसे अच्छी है.

दार्जिलिंग (Darjeeling)

जो लोग भारत के पूर्व में घूमने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए दार्जिलिंग से अच्छी जगह और कोई हो ही नहीं सकती है. यह पश्चिम बंगाल के बेहद खूबसूरत हिल्स स्टेशन में से एक है. यहां आप टाइगर हिल, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान, हिमालयन रेलवे और बतासिया लूप जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!