उत्तर भारत समेत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी, पढ़े ताज़ा जानकारी

चंडीगढ़ । मौसम विभाग के अनुसार 24 और 26 दिसंबर को भी दो पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है. जिसके चलते  26 से 27 दिसंबर के दौरान उत्तरी भारत समेत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश के आसार है. इसके साथ ही इससे सटे अन्य इलाकों में हल्की बारिश के साथ 1-3 सेमी की रफ्तार से हवाओं के चलने और गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. अन्य जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। जिसके बाद पहाड़ो से मैदानों तक में ठंड बढ़ेगी.

barish

पश्चिमी विक्षोभ का ये होगा असर

बता दें मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 से 29 दिसंबर तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत से शीत लहर की स्थिति में कमी आने की भी संभावना जताई गई है. वही चक्रवाती हवाओं से उत्तर पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों उत्तर पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है. वही 24 और 25 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा भी देखा जा सकता है.

बताया जा रहा है यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में बरिश का ये सिलसिला अगले कुछ दिन तक जारी रह सकता है. इन दिनों पहाड़ी इलाको समेत मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते लोगो का जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है. गलन और ठिठुरन से लोगों का बुरा हाल है. पश्चिम की ओर चल रही शीत लहर गलन बढ़ाने का कार्य कर रही है। हालंकि दिन के समय धूप निकलने से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. परन्तु सुबह-शाम के तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. जिसके चलते गलन और ठिठुरन की स्थिति पैदा हो जाती है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अब लोगो को शीतलहर का प्रकोप और झेलना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!