हरियाणा में मॉनसून को लेकर अच्छी खबर, इस दिन से झमाझम बारिश के आसार

नारनौल | वर्तमान परिदृश्य में 22 जून के बाद मैदानी राज्यों हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है. पसीना और उमस भरी गर्मी फिर से लोगों को सता रही है. मौसम विशेषज्ञ एवं राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि इन मैदानी राज्यों में अधिकतर जगहों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना हुआ है लेकिन वातावरण में मौजूद नमी और उमस भरी गर्मी आमजन का हाल-बेहाल कर रही है.

Barish Weather Monsoon

डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि जब तक हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और विशेषकर महेन्द्रगढ़ जिलें में मानसून दस्तक नहीं देगा, तब तक आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि मानसून की दस्तक से पहले संपूर्ण इलाके में हवाओं का रूख जो वर्तमान में पश्चिमी शुष्क और गर्म हवाओं का है, लेकिन जल्द ही इसमें बदलाव होने वाला है. साथ ही साथ हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में वातावरण के ऊपरी और निचले स्तर पर पूर्वी हवाओं का आधिपत्य स्थापित हो जाएगा, जिसकी वजह से संपूर्ण इलाके में नमी की मात्रा बढ़ेगी.

नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि आगामी 30 जून से हरियाणा के पूर्वी और उत्तरी हिस्से तथा दिल्ली एनसीआर पर मानसून पहुंचने की संभावना बन रही है. इसके साथ ही शेष हरियाणा पर एक जुलाई तक राहत की बौछारें और साथ ही साथ पांच जुलाई तक संपूर्ण उत्तर भारत में मानसून बारिश झमाझम बरसने वाली है क्योंकि 29 जून को एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश पर बनने जा रहा है, जिसकी वजह से राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में सक्रिय मानसूनी मौसम प्रणालियां बंगाल की खाड़ी की नमी वाली हवाओं से उत्तरी मैदानी राज्यों हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर की तपती धरती की प्यास बुझाएगी.

डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि 29 जून को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बादलवाही व कुछेक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. उसके बाद से सम्पूर्ण क्षेत्र में मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना बन रही है. शनिवार को हरियाणा व एनसीआर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!