हरियाणा में गरमाया मंदिर-मस्जिद का जमीनी विवाद, पुलिसबल विवादित जमीन पर तैनात

यमुनानगर | अयोध्या के बाद अब हरियाणा में भी मंदिर मस्जिद को लेकर जमीनी विवाद का मामला गरमा गया है. बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर मैं पुरानी अनाज मंडी के पास जड़ौदा गेट पर मंदिर मस्जिद के लिए विवादित 4 मरले जमीन की सुरक्षा में पुलिस तैनात कर दी गई है. गौरतलब है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. दोनों पक्षों ने जमीन पर अपना दावा किया है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि आजादी से पहले यहां पर मस्जिद थी. वहीं हिंदू पक्ष कहां दावा है कि उनके बुजुर्गों ने यहां पर मस्जिद नहीं देखी साथ ही इसका कागजों में भी कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है.

Police

यह है पूरा मामला

हरियाणा में मंदिर मस्जिद को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. बता दें कि इस विवाद से संबंधित कोर्ट में 13 जनवरी को सुनवाई होगी. इस बीच दोनों पक्ष जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं. जड़ौदा गेट निवासी 70 वर्षीय प्रीतम ने बताया कि विभाजन के समय पाकिस्तान से आए एक सुनार परिवार को यह जगह अलाट की गई थी. किंतु वह कुछ साल बाद इस जगह से चला गया. वहां पर अक्सर पशुओं का बाड़ा देखा. जिस जगह पर कब्जा था उसने जमीन मंदिर बनवाने के लिए दे दी थी इस क्षेत्र में स्थानीय निवासियों के अनुसार मुस्लिम आबादी नहीं देखी गई. यदि होगी भी तो इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

मुस्लिम पक्ष का यह है दावा

बता दें कि मुस्लिम पक्ष की पैरवी कर रहे वकील जब्बार पोसवाल के अनुसार आजादी से पहले जड़ौदा गेट तथा आसपास के क्षेत्र में मुस्लिम आबादी रहती थी. साथ ही यहां पर मस्जिद थी. देश के विभाजन के पश्चात मुस्लिम आबादी ना रहने की वजह से मस्जिद खंडहर में तब्दील हो गई. वकील का यह भी दावा है कि 1972 में जब सर्वे हुआ तो यहां मस्जिद की जगह चिन्हित हुई. जिसका गजट नोटिफिकेशन भी हुआ. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि यह वक्त बोर्ड की जगह थी. कुछ दिन पहले जब समुदाय के लोग मस्जिद की सफाई करने गए तो, वहां शरारती तत्वों ने उन्हें रोका और मलबे को ढहा दिया. वकील का ऐसा दावा भी है कि वहां दीवार खड़ी कर मंदिर बना दिया जिसकी उन्होंने एसपी डीजीपी अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत दी है.

जय भवानी सेना के अध्यक्ष का ये दावा

वहीं जय भवानी सेना के अध्यक्ष आदित्य रोहिल्ला ने इस मामले में कहा कि इस जगह को हिंदू परिवार से वक्फ बोर्ड ने पट्टे पर लिया था. लेकिन जब हिंदू परिवार यहां से चला गया तो समुदाय के लोगों ने इस पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया. कोई भी इस पर पर कब्जा ना करें  जिसके कारण मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!