E Shram Card की पहली लिस्ट जारी, इन लोगों के खातों में आए 1000 रूपये

चंडीगढ़ । ई -श्रम कार्ड (E Shram Card) योजना को सरकार द्वारा श्रमिकों और मजदूरों की वित्तीय स्थिति तथा नौकरी के अवसरों में मदद करने के लिए जारी किया गया है. बता दें कि इस योजना को 26 अगस्त 2021 को असंगठित क्षेत्रों के लोगों को वित्तीय लाभ के साथ, महामारी की अवधि में मदद करने के लिए भी शुरू किया गया था, ताकि ई -श्रम कार्ड स्थिति की जांच करें .ई -श्रम कार्ड भुगतान की स्थिति कई राज्यों जैसे यूपी,  बिहार और पंजाब में चेक कर सकते हैं.

MANREGA

इन लोगों के खातों में आए 1000 रूपये 

बता दें कि इस महामारी की वजह से दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक, चालक, रेहडी वाले, फेरीवाले, मोची, चालक, ऑटो चालक, मिस्त्री की नौकरी चली गई. वहीं जिन लोगों के पास नियमित नौकरी है उन्हें भी निश्चित समय में वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए सरकार ने ऐसे कठिन समय में अच्छे अवसर और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इन लोगों का डेटाबेस बनाने के लिए ई -श्रम कार्ड भुगतान की पहली किस्त शुरू की. सरकार डेटाबेस को ट्रैक करेगी और सहायता के लिए जरूरी नीतियां बनाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को सीधे सहायता प्रदान करना है.

इस योजना के जरिए असंगठित श्रमिकों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रदान किए जाने वाला लाभ मिलता है. श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है. यूपी, बिहार की तरह एमपी के कार्यकर्ताओं को उनके बैंक खाते में हर महीने हजार रुपए की सहायता मिलती है. आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.eshram.gov.in पर लॉगिन करके स्थिति की जांच कर सकते हैं. ई- श्रम योजना के विकास के बाद अब तक 20 करोड़ से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!