हरियाणा में नए उद्योगों और नई भर्तियों पर ही लागू होगा रोजगार कानून, पुराने कर्मचारियों से छेड़छाड़ नहीं

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने आखिरकार हरियाणवी युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून लागू कर ही दिया. श्रम विभाग ने शनिवार को अलग से एक वेबसाइट जारी की जिसमें वेबसाइट पर सभी प्राइवेट कंपनियों, सोसायटी, उद्योगों एवं ट्रस्ट को अपने यहां कुल पदों और वर्तमान में काम कर रहे स्टाफ की सभी जानकारी देनी होगी. इस काम को पुरा करने के लिए इन्हें 3 महीने का समय दिया गया है. युवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने के लिए इस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.

JOB

आपको बता दे कि सरकार ने रोजगार कानून नए उद्योगों एवं नई भर्तियों पर ही लागू किए है. किसी भी पुराने कर्मचारियों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.

ऐसे करे वेबसाइट पर लॉगिन

local.hrylabour.gov.in पर युवाओं व उद्यमियों के लिए अलग – अलग डेशबोर्ड बनाए गए. सभी को लॉगिन करना होगा. इस वेबसाइट में दिए प्रफोर्मा को काफी असान तरिके से बनाया गया ताकि किसी को भी डिटेल अपलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. वेबसाइट पर डाटा अपलोड करने के बाद अगर किसी कंपनी को स्टाफ की अवश्यकता होती है तो वो इसके लिए विज्ञापन जारी करेगी. इस कानून का लाभ वो नहीं उठा सकते जिनका वेतन 30 हजार से अधिक है.

बता दे कि अब प्रदेश में जीतने भी नए उद्योग लगेंगे उन सभी पर पहले दिन से यह कानून लागू हो जाएगा. प्राइवेट कंपनियों को मिली इस छूट में अगर कंपनी को वाजिब स्थानीय युवा नहीं मिलते तो वे दुसके राज्यों के युवा को चुन सकते है, लेकिन इसके लिए पहले कंपनी को जिला स्तर पर बनने वाली कमेटियों से अनुमति लेनी होगी.

हर तीन महीने में देना होगा डाटा

नए कानून के अनुसार, सभी प्राइवेट कंपनीयों को हर तीन महीने में कर्मचारियों की संख्या और उनके वेतन के अलावा यह जानकारी भी देनी होगी की कंपनी में काम कर रहे स्टाफ में से कितने मूल रुप से हरियाणा प्रदेश के है और कितने दूसरे राज्यों के, साथ ही जिन्हें मूल रुप से हरियाणा का बताया जाएगा कंपनीयों को उन कर्मचारियों के रिहायशी प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड करने होगें.

कर्मचारियों के लिए श्रम विभाग द्वारा फार्म तैयार किया जाएगा, जो प्राइवेट कंपनियों द्वारा भरा जाएगा. इसके साथ ही वेबसाइट पर कंपनी का पूरा नाम, मुख्यालय का पता एवं कारोबार के स्वरुप की जानकारी भी अपलोड करनी होगी.

वही, कंपनी को यह भी बताना होगा कि कपंनी में निकाली जाने वाली भर्ती के लिए किन – किन कौशल, योग्यता के साथ कुल पदों की संख्या क्या है. इसके साथ ही रोजगार का समय, वेतन जानकारी एंव पद के नाम की भी पुष्टी करनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!