HSSC: सरकारी भर्ती परीक्षाओं में जुड़ेगा नॉट अटेम्प्टेड का नया विकल्प

चंडीगढ़ ।  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा (HSSC) आयोजित परीक्षा अब चुनाव मैं होने वाले नोटा की तर्ज़ पर की जाएंगी. अब तक होने वाली परीक्षाओं में केवल चार विकल्प दिए जाते थे परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को इनमें से किसी एक पर निशान लगाना होता था. लेकिन कई बार परीक्षार्थी किसी पर भी टिक नहीं करते थे.अब परीक्षा में चार के बजाय पांच ऑप्शन दिए जाएंगे. किसने पांचवा विकल्प नॉट एटेम्पटेड का होगा.यदि चारो विकल्प में से किसी को भी नहीं चुना गया तो पांचवे विकल्प को अवश्य सेलेक्ट करना होगा. यह बिल्कुल नोटा की तरह होगा चुनाव में नोटा का बटन दबाना अनिवार्य नहीं होता लेकिन यहां पर पांचवा विकल्प चुनना अनिवार्य है. यदि इस ऑप्शन पर टिक नहीं किया गया तो नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.

HSSC 2

परीक्षा का समय 10 मिनट अधिक होगा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से फैसला लिया गया है कि अब परीक्षा का समय 10 मिनट बढ़ा दिया गया है. इस बढ़ाए गए समय में परीक्षार्थी नॉट अटेम्प्टेड का ऑप्शन पूरा कर सकते हैं. इसका अर्थ है कि परीक्षार्थी को किसी भी हाल में पेपर पूरा करना होगा. परीक्षार्थी यह सवाल उठा सकते हैं कि उनके पेपर पूरा करने का समय नहीं मिला इसके लिए यह 10 मिनट अतिरिक्त बढ़ाई गई है.

22 हज़ार भर्तियां पाइपलाइन में

आयोग के पाइपलाइन में अभी करीब 22 भर्तियां है. मार्च तक इन भर्तियों पर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. इन भर्तियों के लिए परीक्षा हो चुकी है. जबकि 41000 और भर्तियों को लेकर सरकार सीईटी के बाद कोई निर्णय लेगी. जो उम्मीदवार सीईटी को पास करेंगे उन्हें बाद में होने वाली भर्ती परीक्षा में 5 विकल्प दिए जाएंगे.

आयोग लेगा निर्णय, हो सकती है नेगेटिव मार्किंग

एचएसएससी के अधिकारियों के अनुसार कई ऐसे परीक्षार्थी होते हैं जो सीट को खाली छोड़ देते हैं. मैं किसी ना किसी गिरोह के बहकावे में आ जाते हैं इससे पहले कई ऐसे मामले भी पकड़े जा चुके हैं जिन्होंने सीट को खाली चौड़ा और बाद में किसी तरह की सेटिंग करके सीट में सही विकल्प भर दिए. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा किसी एक विकल्प को हर हाल में भरना होगा. अन्यथा नेगेटिव मार्किंग के अंक कट जाएंगे. इस पर आयोग जल्द ही बैठक करेगा तथा निर्णय लेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!