हरियाणा: 65 हजार स्टूडेंट्स के भविष्य पर मंडराया संकट, इस वजह से कॉलेजों में नहीं ले पाएंगे Admission

भिवानी | हरियाणा में करीब साढ़े 65 हजार स्टूडेंट्स के सामने एक बड़ी दुविधा खड़ी हो गई है. दरअसल ये स्टूडेंट्स बारहवीं के बाद कालेज में एडमिशन नहीं ले पाएंगे क्योंकि 31 जुलाई को हुई एक दिवसीय परीक्षा का रिजल्ट 12 अगस्त को जारी होगा जबकि आनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है. 12 अगस्त को कालेजों में एडमिशन के लिए पहली Cutoff लगाई जाएगी.

College Students

8 अगस्त है अंतिम तिथि

प्रदेश भर के कालेजों में आनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हुई थी और आठ अगस्त आखिरी दिन है. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद कंपार्टमेंट व री- अपीयर  स्टूडेंट्स की एक दिवसीय परीक्षा 31 जुलाई को ली गई थी. इसमें लगभग साढ़े 65 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

ऐसे में इन स्टूडेंट्स का कालेज में एडमिशन लेने का सपना टूट सकता है क्योंकि 8 अगस्त तक कालेजों में आनलाइन एडमिशन फॉर्म जमा होने हैं और 31 जुलाई को हुई परीक्षा का रिजल्ट 12 अगस्त को जारी होगा. ऐसे में एडमिशन से वंचित रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सामने आए हैं और उन्होंने सभी कालेजों से विनम्र आग्रह किया है.

एडमिशन डेट बढ़ाने का आग्रह

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर अपने यहां एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने का विनम्र आग्रह किया है. उन्होंने 31 जुलाई को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए करीब साढ़े 65 हजार स्टूडेंट्स के भविष्य का हवाला दिया और कहा कि आनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 अगस्त के बाद रखी जाएं ताकि ये स्टूडेंट्स भी कालेजों में एडमिशन लेकर अपने सुनहरे भविष्य की इबादत लिख सकें.

12 अगस्त को जारी होगी पहली Cutoff

कालेजों में एडमिशन के लिए 8 अगस्त तक फार्म आनलाइन भरा जा सकेगा. उसके बाद 12 अगस्त को कालेजों में पहली Cutoff लगा दी जाएगी और एडमिशन के लिए फीस जमा होगी. उसके बाद दूसरी Cutoff के लिए प्रोसेस शुरू होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!