भिवानी में ब्लैक फंगस के 10 केस, क़ाबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू

भिवानी । कोरोना महामारी के कहर के बीच अब ब्लैक फंगस महामारी का दौर शुरू हो गया है. बता दे कि भिवानी जिले में ब्लैक फंगस के 10 केस सामने आए हैं. जिसकी वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. डीसी जयबीर सिंह आर्य ने शिक्षा बोर्ड में कंट्रोल रूम स्थापित कर शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद को केस इंचार्ज बनाया है. यहां से कोरोना से ठीक हुए लोगों से फोन के जरिए संपर्क किया जाएगा और उनसे ब्लैक फंगस के लक्षणों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी. ताकि समय रहते प्रभावित व्यक्तियों का इलाज करवाया जा सके

bhiwani hospital

डीसी द्वारा दिए गए जरूरी निर्देश 

कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा भिवानी जिला अब ब्लैक फंगस का कहर झेल रहा है. ब्लैक फंगस को प्रदेश सरकार द्वारा महामारी घोषित किया जा चुका है. साथ ही जिला प्रशासन भी इसके बारे में जानकारी  जुटाने मे लगा हुआ है. डीसी जयबीर सिंह आर्य ने पुष्टि की है कि जिले में ब्लैक फंगस  के 10 केस सामने आए हैं. जिन पर काबू पाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में ब्लैक फंगस  के मरीजों की पहचान कर उनका तुरंत इलाज करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.

ब्लैक फगस के 10 केस सामने आने से प्रशासन में मचा हड़कंप 

कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी राजीव प्रसाद कंट्रोल रूम की कमान संभाल चुके हैं. वो यहां पर हर जरूरी निर्देश जारी कर रहे हैं. राजीव प्रसाद ने बताया कि कंट्रोल रूम में पांच लाइन स्थापित की गई है , जिसकी सहायता से कोरोना से ठीक हुए लोगों से संपर्क कर ब्लैक फंगस के लक्षणों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी.

बता दें कि भिवानी जिले में अब तक कोरोनावायरस के 19 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 16000 ठीक होकर अपने घर वापिस जा चुके हैं. बीते कुछ दिनों से भिवानी जिले में कोरोना का कहर कम होना शुरू ही हुआ था. जिले में  ब्लैक फंगस के केस सामने आने से प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!