प्रदेश में माफिया गतिविधियों पर कसी जाएगी नकेल,गृहमंत्री दस्ते का होगा गठन

भिवानी I प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सीएम फ्लाइंग की तर्ज पर गृहमंत्री स्क्वाड यानी दस्ता बनेगा जो प्रदेश में हो रही गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखेगा.प्रदेश गृहमंत्री अनिल विज ने लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी नवदीप विर्क को स्क्वॉड के गठन के आदेश दिए हैं. इस दस्ते में एक उच्च पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी होगा जो गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करेगा.

Anil Vij

प्रदेश में कई तरह के माफिया गिरोह सक्रिय हो रहे हैं.जिनमें सट्टा व शराब माफिया, कब्जा माफिया व अन्य कई तरह के माफिया शामिल हैं जिनपर इस दस्ते के माध्यम से नकेल कसी जाएगी. गृह मंत्रीअनिल विज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए इस स्क्वायड का गठन बहुत जरूरी हो गया था क्योंकि दिनप्रतिदिन माफिया संकट अत्यधिक बढ़ता जा रहा था जिससे आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने एडीजीपी लॉ एंड आर्डर को इसके जल्द गठन के निर्देश दिए हैं. यह गृह मंत्री स्क्वाड कोई भी गैरकानूनी गतिविधि की सूचना मिलने पर छापा मारकर व एफआईआर दर्ज करके अपराधियों को गिरफ्तार भी करेगा.गृह मंत्री ने प्रदेश के सभी थानों में मुस्तैद सुरक्षा एजेंटों को पहले ही बदले जाने का आदेश दे दिया है.

अतःअब सूचना के लिये पुलिस को सीआईडी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.अब पुलिस के पास सूचना स्वयं पुलिस विभाग व अन्य खुफिया स्रोतों के माध्यम से पहुंचेगी जो सीधे गृह मंत्री तक भेजी जाएगी,उसके बाद ही दस्ते को आगे की कार्यवाही करने के आदेश दिए जायेंगे.अतः सरकार का यह कदम प्रदेश में कानून व्यवस्था को उच्चतर व दुरुस्त बनाये रखने में कारगर साबित हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!