हरियाणा में एक परिवार के 3 लोगों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

भिवानी | हरियाणा के भिवानी शहर में एक मकान में तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने पर हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहर से मौत का अंदेशा जताया है. मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का हो सकता है. पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है. परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमई मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.

Dead Body

मिली जानकारी के अनुसार, नई बस्ती के एक मकान में 45 वर्षीय अध्यापक जितेन्द्र अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसके साथ 42 वर्षीय पत्नी सुशीला और 16 साल की बेटी हिमानी भी रहती थी. शुक्रवार को तीनों के शव एक ही कमरे में मिलें हैं. पुलिस ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से इनकी मृत्यु हुई है. जहरीला पदार्थ इन्होंने अपनी मर्जी से खाया या किसी के द्वारा खिलाया गया है. इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

शहर में ही थी ड्यूटी

मृतक सरकारी टीचर जितेन्द्र सिंह की ड्यूटी शहर के ही एक प्राथमिक विद्यालय में थी. फिलहाल, इस मामले में खुलासा नहीं हो पाया है कि तीनों की मौत के पीछे क्या राज छिपा हुआ है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और घटनास्थल पर छानबीन जारी है. वहीं, भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्यों की रहस्यमई मौत हुई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही, CCTV फुटेज भी खंगाली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!