Vastu Tips: भूलकर भी सप्ताह के 2 दिन ना जलाए अगरबत्ती, जीवन में उत्पन्न हो सकती हैं ये परेशानियां

नई दिल्ली, Vastu Tips | हिंदू धर्म में देवी- देवताओं की पूजा करते समय सिंदूर, फूल, माला, फल, अक्षत, चंदन से लेकर अगरबत्ती, धूप बत्ती आदि जलाने का विशेष महत्व है. हर एक चीज का अपना अलग-अलग महत्व होता है. पूजा के दौरान कुछ सामग्री देवी -देवताओं को समर्पित की जाती है. एक चीज ऐसी है जो सभी देवी देवताओं के समक्ष इस्तेमाल की जाती है. हम अगरबत्ती की बात कर रहे हैं. आमतौर पर आपने देखा होगा कि अगरबत्ती का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है. आज हम अगरबत्ती से जुड़े हुए कुछ नियमों के बारे में जानते हैं.

Agarbatti Insence Stick

अगरबत्ती को सप्ताह के हर एक दिन नहीं जलाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किस दिन अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए और इसे जलाने से होने वाले नुकसान क्या होते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

अगरबत्ती जलाते समय इन नियमों का रखें विशेष ध्यान

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार और रविवार के दिन पूजा के दौरान अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए. माना जाता है कि इस दिन अगरबत्ती जलाने से सुख- समृद्धि पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही, आपको पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
  • अगरबत्ती बांस से बनी होती है इसलिए रविवार और मंगलवार के दिन बांस नहीं जलाना चाहिए. ऐसा करने से संतान के ऊपर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. परिवार में लड़ाई- झगड़े भी बढ़ जाते हैं.
  • वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बांस को वंश का प्रतीक माना जाता है इसलिए कहा जाता है कि बांस को कभी नहीं जलाना चाहिए. इससे वंश की वृद्धि पर प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही पितृदोष भी उत्पन्न हो जाता है.
  • फेंगशुई के अनुसार बांस जलाने से आपके भाग्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है, जिस वजह से हर व्यक्ति की तरक्की पर प्रभाव पड़ने लगता है.
  • शास्त्रों के अनुसार, अगरबत्ती के बदले आप चाहे तो धूपबत्ती भी जला सकते हैं क्योंकि इसके बांस का इस्तेमाल नहीं होता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!