ट्रैक्टरों के साथ मार्च में फिर दिल्ली दहाड़ेंगे किसान, SKM का हरियाणा में ऐलान

जींद | मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली है. कल हरियाणा के जींद में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन हुआ है, जिसमें किसान नेताओं ने बड़ा ऐलान करते हुए दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई अन्य मांगों को लेकर किसानों ने मार्च में दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारियां शुरू कर दी है.

Kisan Aandolan go sonipat

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हरियाणा के जींद में बुलाई गई इस किसान महापंचायत में हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और यूपी से भारी संख्या में किसान इक्कठा हुए थे. दर्शन पाल, राकेश टिकैत, जोगेन्दर उग्राहन, युद्धवीर सिंह सहरावत और हरविंदर सिंह लाखोवाल सहित कई किसान नेता इस किसान महापंचायत में पहुंचे थे. सभी किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर एक स्वर में दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना बनाई है.

निरस्त किए जा चुके तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करने वाला संयुक्त किसान मोर्चा न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग करता आ रहा है. किसानों की मुख्य मांगे केस वापसी, कर्ज माफ, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करना है. जिनका बेटा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी हैं. किसान आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के लिए मुआवजा और बिजली विधेयक वापस लेना शामिल हैं.

9 फरवरी को सटीक तारीख का ऐलान

किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि हम दिल्ली में 15 से 22 मार्च के बीच बड़ा प्रदर्शन करेंगे. 9 फरवरी को कुरुक्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व की एक बैठक बुलाई गई है. जिसमें दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर मार्च की सटीक तारीख पर फैसला लिया जाएगा. इस महापंचायत में तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर हुए आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

अपने ट्रैक्टरों को तैयार रखना

किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश की मोदी सरकार कुछ बड़े घरानों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि आप और हम भलीभांति जानते हैं कि सरकार हमें दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए जगह नहीं देगी. अगर हमें अपनी फसल और नस्ल बचानी है तो ट्रैक्टरों को तैयार रखना होगा क्योंकि किसी भी वक्त बुलावा आ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!