Business Ideas: अब सेकेंड हैंड कार से होगी हर महीने 50000 रुपए की कमाई, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली, Business Ideas | भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें ड्राइव करनी नहीं आती है. वहीं, मेट्रो सिटीज में भी लोग ज्यादातर कैब सर्विस को पसंद करते हैं. ऐसे में देश में कम्युटिंग को लेकर वाहनों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी कारण से भारत में ओला-उबर जैसी सर्विसेज बढ़ती जा रही है, क्योंकि यह इंसान की जरुरत बन गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, लोगों की यही जरुरत आपकी कमाई का एक अच्छा-खासा जरिया बन सकता है.

Taxi Cars

लोग अक्सर अपनी सेकेंड हैंड कार को बेच देते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी इस सेकेंड हैंड कार को अपनी कमाई का जरिया बनाते हैं. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपनी सैकेंड हैंड कार के जरिए अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं.

दरअसल, ओला (Ola) काफी समय से अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने की सुविधा दे रही है. फ्लीट अटैच में आप कितनी भी गाड़ियों को ओला में लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले आपको कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे. इसी के साथ उस कार को जो ड्राइवर चलाएगा उसका वेतन भी आपको देना होगा.

किन दस्तावेजों की होती है जरूरत

  • पैन कार्ड
  • कैंसिल्ड चेक
  • आधार कार्ड
  • घर का पता
  • कार संबंधित डॉक्यूमेंट्स (आरसी, व्हीकल परमिट, कार का इंश्योरेंस आदि)
  • ड्राइवर का लाइसेंस
  • ड्राइवर के आधार कार्ड की कॉपी
  • ड्राइवर के घर का पता

कितनी होगी कमाई

एक बार ओला के साथ गाड़ी फ्लीट अटैच करवाने के बाद सभी खर्चों को काटने के बाद आपके पास लगभग 45-50 हजार रुपए बच जाएंगे. बता दें कि, इन 40 से 45 हजार में आपको ड्राइवर का वेतन भी देना होगा. इसी के साथ आपको कंपनी की तरफ से बोनस भी प्राप्त होता है. ओला किसी भी पीक आवर की बुकिंग के लिए 200 रुपए का बोनस देता है. इसी के साथ दिन में 12 राइड पूरी करना पर कंपनी 800-850 रुपए तक का बोनस देती है. इसमें समय के साथ-साथ बदलाव होते रहते हैं.

कैसे मिलेगी सारी जानकारी

ओला एक ऐप उपलब्ध करवाती है, जिसके जरिए आप सभी कार एंव ड्राइवर्स को ट्रैक कर पाते हैं. इस ऐप के जरिए आपको कार की बुकिंग और उससे हो रही कमाई की सभी जानकारी समय-समय पर उपलब्ध होती रहती है. इसी के साथ आपके ड्राइवर को ट्रैनिंग भी दी जाती है, जो ओला द्वारा करवाई जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!