सीएम परिवार उत्थान योजना के तहत 11 लाख परिवारों की हुई पहचान, 3.5 लाख लोगों को मिला लाभ, 250 मेलों का ओर होगा आयोजन

चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति 15,000 की मासिक आय से कम नहीं रहेगा और इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे 11 लाख परिवारों की पहचान की गई है और पिछले साल दिसंबर में 160 ऐसे मेलों का आयोजन किया गया था जिससे इन मेलों से 3.5 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं. अब इन मेलों का दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू हो गया है, जिसमें 17 मार्च तक कम से कम 250 मेलों का आयोजन किया जाएगा.

haryana cm press conference

छह स्थानों पर लगा मेला

बता दें कि 2 से 8 मार्च तक कुल 6 स्थानों पर इन मेलों का आयोजन हो चुका है. 2 मार्च को पिंजौर प्रखंड के लोगों के लिए प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन किया गया. 3 मार्च को खण्ड बरवाला के सामुदायिक केन्द्र बरवाला में 4 मार्च को शासकीय पॉलीटेक्निक मोरनी में मोरनी प्रखंड के लोगों के लिये मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन किया गया. इसके अलावा पंचकूला नगर निगम क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए 5 मार्च को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 में मेले का आयोजन किया गया. रायपुररानी प्रखंड के हितग्राहियों के लिए 7 मार्च को प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में तथा 8 मार्च को बाबा भीमराव अंबेडकर भवन कालका में कालका नगर परिषद के हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन किया जायेगा.

क्यों शुरू की गई है ये योजना

हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे नागरिक हैं जो बेरोजगार हैं या उनकी आय बहुत कम है. जिससे उन्हें कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है. इस योजना के माध्यम से हरियाणा के उन परिवारों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाता है जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है.

किसने ओर कब हुई योजना की शुरुआत

इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 28 नवंबर 2021 को की थी. इस योजना के माध्यम से उन सभी परिवारों को जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है, उनके पहचान पत्र बनाए जाते हैं, ताकि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास किया जा सके. इन पहचान पत्रों के माध्यम से हरियाणा सरकार इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों के रिकॉर्ड प्राप्त करती है, ताकि सरकार इन लोगों की आय बढ़ाने का प्रयास कर सके.इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है.ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.

योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की आय में वृद्धि करना है, ताकि वह स्वतंत्र और मजबूत बन सके.इस योजना के तहत ऐसे सभी परिवारों के पहचान पत्र सरकार द्वारा बनाए जाते हैं, ताकि उन सभी परिवारों की पहचान की जा सके.हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. जिससे उसे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे.इस योजना से राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह विभाग हैं शामिल

इनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा कृषि उद्योग निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, सामान्य सेवा केंद्र और विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!