अनिल विज ने की घोषणा, हरियाणा में ब्लैक फंगस की बीमारी अधिसूचित रोग घोषित

चंडीगढ़ | बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस की बीमारी ने भी हरियाणा में पांव पसारे हैं. बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बढ़ते हुए ब्लैक फंगस के मामले हरियाणा सरकार और लोगों की परेशानी लगातार बनते जा रहे थे. इसी संबंध में अनिल विज ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब से हरियाणा में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया गया है. किसी भी प्रकार के ब्लैक फंगस के मामले की जानकारी मिलने पर डॉक्टर को संबंधित जिले के सीएमओ को रिपोर्ट करनी होगी.

anil vij

पीजीआईएमएस रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना से निपटने वाले प्रदेश के सभी डॉक्टरों के साथ इसके इलाज को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे. गौरतलब है कि हरियाणा राज्य में भी ब्लैक फंगस की बीमारी फैल रही है अब तक 4 दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को यह घोषणा करनी पड़ी.अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से उन्होंने सुबह ट्वीट किया और इसकी जानकारी साझा की.

क्या है ये ब्लैक फंगस

डॉक्टर के अनुसार ये एक प्रकार का फफूँद है जिसका संक्रमण शुगर के मरीज़ों मे देखने को मिल रहा है. डॉक्टर्स का कहना है की इस बीमारी के संक्रमण का खतरा उन लोगों में अधिक है, जिनको पहले से शुगर की शिकायत है और अभी हाल ही मे उन्हें कोरोना की बीमारी हुई है सामान्य लोग जिनको शुगर नहीं है और वो कोरोना से ग्रसित नहीं हुए है उनको इसका खतरा बहुत कम है.

जानिए ब्लैक फंगस के क्या है लक्षण

सिरदर्द, बुखार, आँखों के नीचे दर्द रहना इसके प्रमुख लक्षण माने जा रहे है. इसके आलावा लोगों में आंशिक रूप से अंधापन भी देखने को मिल रहा है. अधिक संक्रमण बढ़ने पर चेहरे का सड़ना और आँखों की रोशनी जाना भी शामिल है.

जानिए क्या है इस बीमारी से बचने के उपाय

  • जिन लोगों को शुगर है उन्हें अपने सेहत का अधिक ध्यान रखने की जरुरत है ऐसे लोगों को अपने शुगर को कंट्रोल में रखने की आवशकता है.
  • डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के इलाज के समय कम स्टेरोइड का इस्तेमाल कर के हम इस बीमारी को टाल सकते है.
  • अगर ऑक्सीजन सिलेंडर के हुमिड़ीफायर के पानी को बार बार बदल कर हम इस महामारी को फैलने से रोक सकते है.
  • शुगर के मरीज़ अपनी साफ सफाई का ध्यान रख कर इस संक्रमण से बच सकते है.
  • लक्षण दिखते ही नजदीकी हॉस्पिटल में जांच कराये चेहरे पर सूजन और छाले इसके प्रमुख लक्षण माने जा रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!