हरियाणा में पंचायती चुनाव के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, जल्दी देखें

चंडीगढ़ । सरपंचों के चुनाव के संबंध में हरियाणा के लोगों में बेकरारी बढ़ती ही जा रही है. परंतु इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में पंचायती चुनावों को 24 फरवरी से पहले आयोजित करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस बार 200 नई पंचायतें भी बनी है.

CHUNAV IMAGE

24 फरवरी से पहले होंगे पंचायती चुनाव

ग्राम पंचायतों, ब्लॉक समिति, पंचायती राज संस्थाओं, जिला परिषद के चुनावों को समय पर संपन्न कराए जाने की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. वर्तमान में मौजूद पंचायतों का कार्यकाल 24 फरवरी 2021 तक है. इसलिए 24 फरवरी से पहले पहले पंचायत के चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है.

दुष्यंत चौटाला ने ली विभागीय बैठकें

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कृषि कानूनों के संबंध में उनकी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. पूरी पार्टी किसानों के हितों की रक्षा करने में कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और बुधवार को विभागीय बैठकें भी ली.

Eelection Result Counting

चुनाव में 50% कोटा महिलाओं के लिए निर्धारित

इस बार पंचायती चुनाव में 50% कोटा महिलाओं के लिए निर्धारित किया गया है. इसलिए पहले से ड्रा किए गए सभी स्थानों के कार्यक्रमों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया था. अब फिर से ड्रा के संबंध में तैयारियां की गई हैं. शीघ्र ही ड्रा के संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

निर्धारित कर लिए गए चुनाव चिन्ह

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला विकास एवं पंचायती विभाग कार्यालय को पंचों, सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव चिन्हों की सूची भेज दी गई है. पंच के 18, सरपंच के 30, ब्लॉक समिति के 30, जिला परिषद के 42 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं. कौन सा गांव पुरुषों के लिए होगा और कौन सा गांव महिलाओं के लिए आरक्षित होगा, अभी इसका फैसला नहीं हो पाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!