पंजाब सेफ जोन में, सोलन, करनाल तथा दिल्ली से आये सैंपल में मिला बर्ड फ्लू

करनाल । पंजाब अभी बर्ड ब्लू से सुरक्षित माँगा जा रहा है क्योकि पटियाला में मरी हुयी मुर्गियों के सैंपल की जांच में बर्ड फ्लू के लक्षण सामने नहीं आये. एनआरडीडीएल के प्रभारी डॉ. महिंद्रा पल सिंह ने बताया कि पटियाला में मुर्गियों के मरने के मामले सामने आये तो वहां से 40 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

BIRDMURGIHEN

इनकी जांच चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन के निर्देश पर प्रमुखता से की गयी जिसके बाद इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई मतलब पंजाब अभी बर्ड फ्लू से सुरक्षित माना जा रहा है. जबकि करनाल सोलन एवं दिल्ली में बर्ड फ्लू होने का खतरा है. विदेशी पक्षियों के सैंपल की जांच में बर्ड फ्लू के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अब सैंपल भोपाल भेजे गए हैं. जहां से रिपोर्ट आने का इंतजार है. डॉ. महिंदर पाल सिंह ने कहा कि एनआरडीडीएल बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं कर सकता. इसके अलावा लोगों को बर्ड फ्लू के बारे में जागरूक एवं सजग रहने की अपील की है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!