अब शहर में स्मार्ट तरीके से होगी पानी की सप्लाई, कंपनी ने बताया नया तरीका

फरीदाबाद । फरीदाबाद में गर्मियों में पानी की परेशानी लोगों को बहुत झेलनी पड़ती है. इसी पर बुधवार को पानी की बर्बादी रोककर उसे सब तक पहुँचाने का तरीका 3 कंपनियों ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया. कंपनियों ने पानी के बराबर बँटवारे और पाइपलाइन गता मॉनिटरिंग के बारे में भी बताया. इसके अलावा रैनीवेल का पानी सभी क्षेत्रों में बराबर मात्रा में पहुँचाया जा सके इसके लिए स्काडा सिस्टम अपनाया जा रहा है.

WATER 2

इस मौके पर नàगर निगम कमिश्नर यशपाल गर्ग और स्मार्टसिटी लिमिटेड गता सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल उपस्थित थीं. बुधवार को सेक्टर -20 में स्थित स्मार्टसिटी लिमिटेड ऑफिस में 3 कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दिया. फरीदाबाद शहर गता लगभग 20 लाख आबादी को प्रतिदिन 260 एम एल डी पानी गता आवशयकता होती है, लेकिन नगर निगम अपने ट्यूबवैलों रैनीवेल से मात्र 230 एम एल डी पानी ही शहर को उपलब्ध करा पा रहा है. यह पानी भी सभी क्षेत्रों में पर्याप्त नहीं हो पाता है .

स्मार्टसिटी लिमिटेड स्काडा सिस्टम को लागू करने के लिए पिछले साल से ही काम कर रहा है . जिसके लिए सभी रैनीवेल लाइनों का सर्वे भी हो चुका है. सभी क्षेत्रो को पानी बराबर मात्रा में मिल सके इसलिए 3 कंपनियों को बुधवार को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया और प्रेजेंटेशन में देखा गया कि कैसे स्काडा के जरिये शहर में पानी पहुँचाया जाए. कमिश्नर यशपाल यादव के अनुसार कंपनियाँ फ्लो मीटर लगायेंगी ताकि पता चल सके कि कितना पानी निकला और कहाँ कहाँ गया ? इसकी मॉनिटरिंग भी कमांड और कण्ट्रोल सेण्टर से की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!