भिवानी: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन लाने के लिए वाहनों को भेजा हिसार

भिवानी । कोरोना वैक्सीन लाने के लिए भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने हिसार के लिए वाहन रवाना किए है. से गाड़ियां भिवानी के सामान्य अस्पताल से हिसार के लिए रवाना की गई है. जिन में कोरोना वैक्सीन को लाया जाएगा.

HOSPITAL DOCTOR

16 जनवरी से शुरू किया जाएगा वैक्सीन लगाने का अभियान

कोविड-19 के जिला कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार ने बताया कि आज हिसार से कोरोना वैक्सीन लाई जाएगी.उन्होंने बताया कि 7400 डोज कोरोना वैक्सीन के भिवानी लाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी और एक पुलिस की गाड़ी और जिस गाड़ी मे वैक्सीन लाई जाएगी वह रवाना की गई है. आज शाम तक भिवानी में कोरोना वैक्सीन आ जाएंगी. 16 जनवरी को वैक्सीन  लगाने का अभियान शुरू किया जाएग. इस दौरान राज्यों को केंद्र के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. यह वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्करों को व 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को, जो किसी बीमारी से ग्रसित है,  पहले उन्हें यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!