HBSE: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस महीने में होंगी परीक्षाएँ

चंडीगढ़ । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) और सेकेंडरी शिक्षा विभाग दोनों ही 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को 2021 के अप्रैल महीने में आयोजित की करवाने को लेकर सहमत हो गए हैं.

वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मुद्दे को लेकर लगभग 45 मिनट तक बोर्ड के अधिकारियों के बीच वार्तालाप हुई अब इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा हरियाणा सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद ही अधिकारियों के इस फैसले पर अंतिम मोहर लगेगी.

Jagbir Singh bseh

अगला शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू होना बहुत आवश्यक

बैठक में सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक जे. गणेशन, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, सचिव राजीव प्रसाद, निदेशक एससीईआरटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारियों का मानना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई काफी हद तक प्रभावित हो गई है. इसलिए अगला शैक्षणकि सत्र समय पर शुरू किया जाना बहुत जरूरी है ताकि सभी बच्चे स्कूल कक्षाओं में आ सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!