हरियाणा कैबिनेट की बैठक की तिथि में बदलाव इस दिन होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार की मंत्री परिषद बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें मंत्री परिषद की होने वाली बैठक की तारीख में बड़ा संशोधन किया गया है. दरअसल हरियाणा सरकार की सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रीमंडल अनुभाग द्वारा कुछ ही देर पहले एक आधिकारिक नोटिस सामने आया. जिसमें बताया गया है कि 8 जून को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक अब 15 जून को आयोजित होगी.

haryana cm office imagecm

संशोधित नोटिस के अनुसार, मंत्री परिषद की जो बैठक मंगलवार दिनांक 8 जून 2021 को प्रातः 11:00 बजे, सभा कक्षा, मंजिल-4, हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में होनी निश्चित हुई थी, उसकी तिथि में परिवर्तन होने के कारण अब यह बैठक मंगलवार, दिनांक 15 जून को प्रातः 11:00 बजे, सभा कक्ष, मंजिल-4, हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में होनी निश्चित हुई है. यह महत्वपूर्ण जानकारी हरियाणा मंत्री परिषद में सचिव विजय वर्धन के तत्वाधान में सामने आई है.

मंत्री परिषद बैठक की तारीख में संशोधन की यह जानकारी आज यानी 4 जून को ही सामने आई है. इस संदर्भ में DRP Haryana के ट्विटर हैंडल से सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रीमंडल अनुभाग द्वारा संशोधित नोटिस की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि हरियाणा मंत्री परिषद की बैठक अब 15 जून को होगी, पहले यह बैठक 8 जून को होनी थी.

मंत्री परिषद की होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 15 जून को होने वाली इस बैठक में हरियाणा सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है. मंत्री परिषद की बैठक में कोरोना महामारी को लेकर भी चर्चा होनी है जिसके बाद कोरोना से निपटने और धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. बेरोजगारी के मामले में हरियाणा के आंकड़ों के ऊपर भी मंत्री परिषद की बैठक में चर्चा हो सकती है. 15 जून को होने वाली इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं. जिस कारण मंत्रिपरिषद की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!