हरियाणा सरकार का अहम फैसला, कोरोना वैक्सीन के लिए जारी होंगे ग्लोबल टेंडर

चंडीगढ़ । जहां एक ओर कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचाया हुआ है तो दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन की कमी भी बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है. हरियाणा राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार कोरोना वैक्सीन को खरीदने हेतु वैश्विक निविदाएं जारी करेंगी. जिससे हरियाणा राज्य के 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीन लगाई जा सके.

CM

बता दें कि हरियाणा के गांवों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए आने वाले 2 दिनों के अंदर अंदर हरियाणा के हर जिले में 50 से ज्यादा हॉटस्पॉट वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आइसोलेशन सेंटर को स्थापित किया जाएगा. इसकी कार्यवाही रिपोर्ट महानिदेशक विकास एवं पंचायत के कार्यालय को ईमेल आईडी पर भेजनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!