हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला रोडवेज और प्राइवेट बस सेवा अगले आदेशों तक बंद

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के इस बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में 1 सप्ताह का पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया है. 3 मई से लेकर 9 मई तक यह लॉक डाउन चलेगा. इसी दौरान अब बसों के आवागमन को लेकर भी सरकार द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है.

fotojet 7

हरियाणा में सभी प्राइवेट बस सेवा और रोडवेज बस सेवा अगले आदेशों तक पूर्ण रुप से बंद रहेगी. यदि बस स्टैंड पर अधिक सवारियां होती है और बस स्टैंड इंचार्ज आदेश देता है तो ही एक-दो बस चलाई जा सकती है. नहीं तो 99% बसें पूर्ण रुप से बंद रहेगी. इसलिए बहुत ही अधिक आवश्यक हो तो ही यात्रा करें. आगामी आदेशों तक बसों को पूर्ण रुप से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!