हरियाणा में होगी रोजगार की बारिश, गांव और शहरों में खोले जाएंगे हरित ब्रांड स्टोर

चंडीगढ़ । हरियाणा में अब मॉनसून के साथ-साथ रोजगार की भी बारिश होगी. जिसके तहत हजारों युवाओं को जॉब मिलेगी. हरियाणा सरकार ने राज्य के गांव और शहरों में हरित ब्रांड के नाम से करीब 2000 स्टोर खोलने का खाका तैयार किया है. जिसमें नियमित रूप से जीवन में काम आने वाले करीब साढे 800 प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Job

हरियाणा बनेगा हरित क्रांति ब्रांड के स्टोर खोलने वाला पहला राज्य 

बता दे कि यह स्टोर राज्य का कोई भी युवा खोल सकता है. इसके लिए उसकी आयु 25 से 35 साल होनी चाहिए. साथ ही वह 12 वीं पास होना आवश्यक है. प्रदेश सरकार की तरफ से हरित ब्रांड योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का अहम प्रोजेक्ट है. इसमें मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर हरियाणा का सपना पूरा हो सकेगा. बता दें कि हरित ब्रांड स्टोर खुलने के साथ ही हरियाणा देश में ऐसा प्रयोग करने वाला प्रथम राज्य बन जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. हरियाणा एग्री इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने वाले इस प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा. बता दें कि गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते राकेश दौलताबाद हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल के साथ चेयरमैन राकेश दौलताबाद, इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए कई बैठक कर चुके हैं. अगले महीने हरित ब्रांड स्टोर के लिए आवेदन करने वालों के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया जाएगा . करीब डेढ़ हजार स्टोर गांवों में और 500 स्टोर शहर में खुलेंगे. इसके लिए जगह संबंधित युवाओं को उपलब्ध करानी होगी. किसी गांव के लिए एक से अधिक युवा भी स्टोर के लिए आवेदन करते हैं. उनका इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा. चेयरमैन राकेश दौलताबाद के अनुसार एक स्टोर के एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में युवाओं का स्किल परीक्षण किया जायेगा . जिस व्यक्ति का चयन होगा उससे धरोहर के रूप में ₹200000 की राशि सरकार लेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!