हरियाणा की लाडो ने चलाया अभियान, बच्चियां 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी को बोलेंगी “थैंक्यू”

जींद। हरियाणा की एक सात वर्षीय बेटी एक अनोखी मुहिम शुरू करने जा रही है. सात वर्षीय लाडो याचिका बेटियों की सुरक्षा, देखभाल और पढ़ाई के लिए शुरू की गई योजनाओं के लिए थैंक्यू प्राइम मिनिस्टर अभियान शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत हरियाणा प्रदेश की तमाम बच्चियां 20 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र के माध्यम से , वीडियो संदेश और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से थैंक्यू कहेंगी. यह अभियान लगातार दस दिन तक चलता रहेगा और दसों दिन प्रधानमंत्री को थैंक्यू कहने का सिलसिला जारी रहेगा.

Modi

सात वर्षीय लाडो याचिका जिला जींद के गांव बीबीपुर की रहने वाली है. 20 जून को फादर्स डे के मौके पर याचिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तमाम बच्चियों का अभिभावक मानते हुए थैंक्यू प्राइम मिनिस्टर अभियान शुरू करने की बात कही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छः साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रव्यापी अभियान हरियाणा के पानीपत जिले से आरंभ किया था. हरियाणा सरकार ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए न केवल बेटियों की सुरक्षा के लिए काम किया, बल्कि उनकी पढ़ाई के लिए भी तमाम इंतेज़ाम किए.

हरियाणा की इस बेटी ने एक वीडियो जारी कर हरियाणा व देश के बाकी राज्यों की बच्चियों से भी अपील की है कि वह 20 जून से प्रधानमंत्री को धन्यवाद भेजने की शुरुआत करें,जो अगले 10 दिनों तक भेजें जातें रहेंगे. इंटरनेट मीडिया पर भी प्रधानमंत्री को टैग करते हुए यह संदेश भेजें जा सकेंगे. याचिका ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से हरियाणा प्रदेश के लिंगानुपात में बहुत सुधार हुआ है.

प्रधानमंत्री के इस अभियान से लोगों का बेटियों को लेकर नजरिया बदला है. अब बेटियों को कोख में मारने की बजाय उन्हें जन्म देकर उनकी पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम किया जाने लगा है. इसलिए हम सब बच्चियों का भी कर्तव्य बनता है कि हम प्रधानमंत्री जी को थैंक्यू कहे. याचिका ने कहा कि 20 जून से इंटरनेट मीडिया पर हैश टैग थैंक्यू प्राइम मिनिस्टर अभियान भी चलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!