अनिल विज का बड़ा आरोप: दिल्ली सरकार ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन गैस का टैंकर

चंडीगढ़ । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने हरियाणा का ऑक्सीजन गैस टैंकर लूट लिया है. अनिल विज ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों और ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जताई है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि पहले हम अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे और उसके बाद दूसरों को देंगे.

Anil Vij

उन्होंने आरोप लगाया कि फरीदाबाद जा रहें हमारे दो ऑक्सीजन टैंकरों में से एक को दिल्ली सरकार ने लूट लिया. इसके बाद अब हमने सभी ऑक्सीजन टैंकरों को पुलिस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है.

अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में रेमडिसिवर दवा लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने कालाबाजारी को रोकने के लिए ये फैसला लिया है. रेमडिसिवर दवा के अंबाला गोदाम पर ड्रग कंट्रोल विभाग के अफसरों को तैनात किया है. कोविड के समय प्रदेश भर में केमिस्ट को जाने वाली रेमडिसिवर व अन्य दवाओं का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!