CBSE 12th Result 2021 Live Updates | आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट को लेकर इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. रिजल्ट को लेकर सीबीएसई की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा. इसकी जानकारी सीबीएसई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ ही देर पहले साझा की गई है. दोपहर 2:00 बजे सीबीएसई की वेबसाइट पर 12वीं का रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है.
नोट: सीबीएसई 12वी का रिजल्ट जारी हो चूका है. विद्यार्थी निचे दिए गये लिंक से अपना परिणाम देख सकते है.
CBSE 12th Result 2021 Live Updates
02:00 PM: निचे रहे रिजल्ट देखने के डायरेक्ट लिंक
DigiLocker से देखे अपना रिजल्ट
CBSEResult.Nic.In से देखे अपना रिजल्ट
CBSE Website से देखे अपना रिजल्ट
01:25 PM: उमंग एप के जरिए ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम
- उमंग सीबीएसई रिजल्ट 2021 मोबाइल एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
- इसे ओपन करें और इस पर रजिस्टर करें.
- रिजल्ट विंडो में रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
- cbseresults.nic.in 2021 कक्षा 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
01:13 PM: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा.
12:57 PM: ऐसे देखें अपना रोल नंबर
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in/2021 पर जाएं.
- ‘रोल नंबर फाइंडर’ पर क्लिक करें.
- कक्षा 12वीं का चयन करें और दिए गए स्थान में नाम, स्कूल कोड, अन्य विवरण दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सीबीएसई कक्षा 12 रोल नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
12:39 PM: सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in, results.gov.in, indiaresults.com, Examresults.net पर भी देख सकते हैं.
12:24 PM: 12वीं का रिजल्ट इस बार उमंग ऐप, आईवीआरएस, Digilocker या एसएमएस के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है.
11:59 AM: इस आधार पर जारी होगा परिणाम
12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया गया है. जिसमें 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए दिए गए हैं.
11:55 AM: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा करेंगे और इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.
11:41 AM: सीबीएसई 12वी रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने किया ट्वीट
CBSE Class XII Result to be announced today at 2 P.M.#ExcitementLevel💯%#CBSEResults #CBSE pic.twitter.com/eWf3TUGoMH
— CBSE HQ (@cbseindia29) July 30, 2021
11:39 AM: आज दोपहर 2 बजे जारी होगा सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट
CBSE 12th Result 2021 Live, Check CBSE Board Class 12th Result Live at cbseresults.in, cbse.gov.in website. The CBSE 2021 results will be available on both the official sites of CBSE Board i.e. cbse.gov.in and cbseresults.nic.in Portal. This year, the CBSE results will be also hosted on govt app digilocker.gov.in Portal.
There is excitement as well as worry among the CBSE 12th students as well as parents in the run up to the results. The CBSE 12th results 2021 will be available Today at 2PM. CBSE has adhered to the trend this year as well, announcing the Class 12th results first and the class 10th results will be declared later.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!