पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी सैकड़ों लोगों के डेढ़ करोड़ रुपये लेकर गायब

फरीदाबाद । फरीदाबाद के गांव भैंसरावली में डाकघर में कार्य करने वाला एक कर्मचारी लोगों के लगभग डेढ़ करोड रुपए लेकर फरार हो गया. जब एक ग्रामीण डाकघर में अपनी पासबुक लेकर पहुंचा तब उसे वहां यह पता चला कि जो रकम उसने जमा करवाई थी, उसकी एंट्री पासबुक में तो है परंतु डाकघर के किसी भी रिकॉर्ड में नहीं है. यह पता चलते ही ग्रामीण के पैरों तले जमीन खिसक गई. फिर उसने अन्य ग्रामीणों को सारी बात बताई तो अन्य ग्रामीण भी डाकघर में अपनी पासबुक लेकर पहुंच गए. उन सभी ग्रामीणों की भी यही समस्या थी.

POST OFFICE

100 से अधिक ग्रामीणों का पैसा लेकर भागा आरोपी

सभी ग्रामीणों ने डाकघर के एक कर्मचारी, जिसका नाम रवि है और पलवल का रहने वाला है, के हाथों अपने रुपयों को डाकघर में जमा करवाया था. इस शिकायत को लेकर गांव के लोग पोस्ट मास्टर के पास गए तो गांव वालों को बताया गया कि डाकघर में रवि अस्थाई कर्मचारी के रूप में तैनात है. वह डाकघर में तीन-चार दिनों से नहीं आ रहा है. यह बात सुनकर 100 से ज्यादा ग्रामीणों को अपनी मेहनत की कमाई डूब जाने का खतरा महसूस होने लगा. सभी ग्रामीण शनिवार को इकट्ठे होकर तिंगाव स्थित हेड पोस्ट ऑफिस पहुंचे और वहां अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

पोस्ट ऑफिस अपने स्तर पर कर रहा है मामले की जांच

गांव भैंसरावली के रहने वाले वैष्णवी ने कहा है कि आरोपी कर्मचारी डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपयों को लेकर भाग गया है. पोस्ट मास्टर जगदीश चंद्र के अनुसार वे अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. रवि के संबंध में सभी जानकारियां इकट्ठी की जा रही हैं. ग्रामीणों से रकम लेकर उसने पैसों को कहां पर लगाया. इस मुद्दे को लेकर तिंगाव थाना पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवाई गई है. आपको बता दें कि बैंक की तरह ही डाकघर में भी बचत खाता खुलवाया जाता है. अधिकतर ग्रामीणों ने डाकघर में बचत खाता खुलवा कर पैसे जमा करवाए हुए थे.

पोस्ट ऑफिस से नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

अब लोगों को यह डर लग रहा है कि क्या उन्हें उनका पैसा वापस मिलेगा? अभी तक इस बारे में पोस्ट ऑफिस की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आई है. पोस्ट ऑफिस का कहना है कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा. विभाग का जो भी फैसला होगा बता दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!