Post Office Scheme Vs Bank FD: जानिए किस पर मिल रहा ज्यादा ब्याज, यहां देखें डिटेल

नई दिल्ली, Post Office Scheme Vs Bank FD | केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब ग्राहकों को 8.2% की दर से सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यदि आप भी सीनियर सिटीजन है और अपने पैसों को कहीं निवेश करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है.

Rupees Money

निवेशकों को हमेशा ही ऐसे विकल्प की तलाश रहती है जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे. साथ ही, उनको बढ़िया रिटर्न भी मिले. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत आप हजार रुपए में अपना खाता खुलवा सकते हैं.

सीनियर सिटीजन के लिए पोस्ट ऑफिस की धमाकेदार स्कीम

इस स्कीम में आप ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है. इस स्कीम पर केंद्र सरकार की तरफ से 8.2 परसेंट की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक SBI की तरफ से फिक्स डिपाजिट पर सीनियर सिटीजन को 7.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है यानी कि इस स्कीम में निवेश करके आप एफडी से भी ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते है. इस स्कीम के तहत, निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत टैक्स का भी लाभ मिलता है.

तिमाही आधार पर ब्याज किया जाता है क्रेडिट

आप 1.5 लाख रुपए तक निवेश करने पर टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं. इस स्कीम के जरिए मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. अगर आप चाहे तो इस स्कीम के तहत ज्वाइंट अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं. इस योजना के तहत, आपको ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है यानी अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले वर्किंग डे को ब्याज आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है. आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.

60 साल या उससे अधिक आयु के बाद अकाउंट पोस्ट ऑफिस मे जाकर खुलवाना होता है. अगर आप इस योजना में 1 लाख रूपये इन्वेस्ट करते हैं, तो 5 साल के बाद आपके 1 लाख रूपये बढ़कर 1 लाख 50 हजार 471 रूपये हो जाएंगे. वहीं, दो लाख का निवेश करने पर रूपये बढ़कर 3 लाख 948  हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!