जियो का बड़ा धमाका: महज 198 रूपये खर्च करके महीनें भर ले पाएंगे IPL का मजा

गैजेट डेस्क | आईपीएल 2023 की शुरुआत बस अब होने ही वाली है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियों (Jio) ने बड़ा धमाका करते हुए अपने फाइबर ब्रॉडबैंड कस्टमर के लिए एक नया और सस्ता प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने इस प्लान के तहत सिर्फ 198 रूपये की कीमत में फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है. कंपनी की तरफ से इस प्लान को जियो फाइबर बैकअप प्लान के नाम से इंट्रोड्यूस किया गया है. आज की इस खबर में हम आपको जियो के इस प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देंगे. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाएगा.

Jio

रिलायंस जियो ने किया बड़ा धमाका

साथ ही, ग्राहकों को ऑप्शन दिया जाएगा कि वह 10 Mbps से लेकर 100 Mbps तक इंटरनेट स्पीड को सेलेक्ट कर सकते हैं. नए प्लान को 30 मार्च यानि कल से रिचार्ज करवाया जा सकेगा. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड बैकअप प्लान में अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी.

इस प्लान में वनक्लिक स्पीड अपग्रेड की सुविधा मिल रही है, यानी आप जब चाहे एक क्लिक से स्पीड अपग्रेड कर पाएंगे. अगर कस्टमर प्राइमरी इंटरनेट कनेक्शन के लिए 30 Mbps की स्पीड चाहते हैं तो वन- स्पीड अपग्रेडेशन के तहत 1 दिन के लिए 21, 2 दिन के लिए 31 और 7 दिन के लिए 101 रूपये खर्च करने होंगे.

100 Mbps स्पीड के लिए खर्च करने होंगे एक्स्ट्रा रूपये

वही, अगर कस्टमर 100 Mbps इंटरनेट स्पीड चाहता है तो उसे 1 दिन के लिए 32, 2 दिन के लिए 52 और 7 दिन के लिए 152 रूपये का भुगतान करना होगा. जियो फाइबर बैकअप प्लान के तहत 100 रूपये और 200 रूपये वाले दो प्लान भी लांच किए गए हैं. बैकअप प्लान 5 महीने के लिए ही अवेलेबल है. इस प्लान को लेने के लिए कस्टमर को 1490 रूपये (5 महीने के लिए 990 रूपये और इंस्टॉलेशन के लिए 500 रूपये) पे करनी होंगे. STB अपग्रेड के लिए आपको 5 महीने के लिए 500 या 1000 रूपये का भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!