गुरुग्राम में रांग साइड ड्राइविंग को लेकर बदले गए नियम, जानिए कितना बढ़ा जुर्माना

गुरुग्राम | दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रांग साइड खतरनाक ड्राइविंग को देखते हुए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन नियमों के अनुसार, खतरनाक ड्राइविंग करने पर अब 10 गुना ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा. गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से रांग साइड जितने भी हादसे हो रहे हैं उसकी वजह खतरनाक ड्राइविंग है. जिस पर लोग ध्यान नहीं देते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लिया है. अब से रांग साइड ड्राइविंग करने वालों पर विशेष नज़र रखी जाएगी.

TRAFFIC POLICE

वसूला जाएगा 5500 रुपए

गौरतलब है कि पहले रांग साइड ड्राइविंग करने पर केवल 500 रुपए जुर्माना लगाया जाता था, लेकिन अब खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर पांच हजार का चालान लगाया जाएगा. यानी अब से रांग साइड ड्राइव करने वाले को 5500 रुपए का चालान भरना होगा. बढ़ाए गए चालान से उम्मीद की जा रही है कि लोगों की इस खतरनाक ड्राइविंग पर लगाम लगेगी.

चालान के आंकड़ों में हुई भारी बढ़ोतरी

पिछले कुछ महीनों से इन हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है लेकिन फिर भी इसका कुछ असर नहीं दिख रहा है. चालान के आंकड़ों में दिन-प्रतिदिन भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर तरफ हर दिन ट्रैफिक पुलिस चालान बुक लेकर दिखाई देती है लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक नियमों का तेजी से उल्लंघन हो रहा है.

दो वर्षों में इतनी हुई शिकायतें

रांग साइड ड्राइविंग करने वालों की संख्या 2021 में 32834 और 2022 में 30087, रांग पार्किंग करने वालों की संख्या 2021 में 23837 और 2022 में 23350, बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने वालों की संख्या 2021 में 4023 और 2022 में 2971, नाबालिग ड्राइविंग की संख्या 2021 में 63 और 2022 में 96 वहीं गाड़ी की आरसी नहीं होने की शिकायत 2021 में 3265 और 2022 में 2724 है. इसके अलावा भी कई शिकायतें हैं. जो कम होने की जगह दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!