HBSE: 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा, जल्दी देखें

चंडीगढ़ । देश में कोरोना संक्रमण गंभीर रूप से फैलता जा रहा है. संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसी बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और CBSE बोर्ड ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए दसवीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था और 12वीं की परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया था. अब धीरे धीरे कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आ रही है तो 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित योजनाएं बनाई जा रही हैं.

kanwar pal gujjar

ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों माध्यम पर हो रहा विचार

आज सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के साथ मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में हरियाणा के शिक्षा मंत्री  ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों पर विचार किया जा रहा है. अब परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी या ऑफलाइन मोड में यह अगले आदेशों में पता चलेगा.  12वीं की बोर्ड की परीक्षा भी शीघ्र ही आयोजित करवाई जा सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!