हरियाणा: जिन परीक्षा केंद्रों पर रद्द हुई थी परिक्षाएं, अब इस दिन होगी आयोजित, देखें लिस्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा के 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि जिन छात्र छात्राओं का पेपर उड्न दस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों के सील होने की वजह से छुट गया था. उन परीक्षार्थियों को अब हरियाणा बोर्ड दोबारा मौका दे रही है. बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने इसके बारे में पत्र जारी करके कहा है कि परीक्षा केंद्रों को सील करने की वजह से जिन परिक्षार्थियों के पेपर छुट गए हैं, अब री-अपीयर परीक्षाएं 22 अप्रैल को ली जाएंगी. यानी कि हरियाणा बोर्ड का यह आदेश उन छात्र-छात्राओं के लिए मौका है जिनका पेपर परिक्षा केंद्रों के सील हो जाने की वजह से छुट गया था. पत्र में आगे कहा गया कि इसकी सूची जिला परिषद और उन दोस्तों के विचारों को दी जा रही है

HBSE

शिक्षा बोर्ड ने निर्देश दिया है कि संबंधित जिला प्रश्नपत्र उड़नदस्तों के इन्चार्ज सूची में दर्शाए गए परीक्षा के लिए स्थापित परीक्षा केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं की मात्रा पर्याप्त संख्या में है या नहीं यह तय करना सुनिश्चित कर लें. यदि किसी परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की मात्रा कम पाई जाती है तो उन परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं दिनांक 21 तक व्यवस्था में पहुंचाएं जाए. ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संचालित की जा सके.

बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने ऐसे 10 जिलों के नाम घोषित किए हैं जहां पर परीक्षा केंद्रों की मान्यता रद्द कर दी गई थी.हरियाणा बोर्ड ने उन केंद्रों के नाम भी बताए हैं जहां पर अब परीक्षा होगी. नीचे दी गई सूची में आपको पता चलेगा आखिर कहां आपकी परीक्षा होनी है और किस विषय की परीक्षाओं को रद्द किया गया था. नीचे दी गई सारणी में पहले रद्द परीक्षा केंद्र का नाम, सके बाद जहां नई परीक्षा केंद्र की घोषित की गई है, उसका नाम दिया गया है, देखें लिस्ट

1.जिला भिवानी

जहां रद्द हुई थी परिक्षा, सागवान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खनक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

विषय- सोशल साइंस इंग्लिश,

नया केंद्र-एसकेएम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नियर हंसी गेट

2.जिला चरखी दादरी

सरूपगढ़ santor-2 सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

विषय-इंग्लिश

नया परीक्षा केंद्र- चरखी दादरी-5 (2) गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झाड़ू चौंक

3. जिला गुरुग्राम-

सोहना 04,बी1,बी2, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

विषय-इंग्लिश

नया परीक्षा केंद्र- गुरुग्राम 26 बी1, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल झारसा 2 ।। गुरुग्राम 29 बी2, टू जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4

4. जिला हिसार

रद् परीक्षा केंद्र- सटरोड कला गवर्नमेंट हाई स्कूल,

विषय इंग्लिश,

इसका पेपर हिसार 11, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल नगर में होगा

उमराव-1 बी1, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हंसी, विषय मैथमेटिक्स, इसका पेपर हिसार 25 बी1, पी जी एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पर्व चौक में होगा.

5.जिला झज्जर

खानपुर खुर्द गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

विषय हिंदी,

इसका पेपर झज्जर 6, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगा

6.जिला जींद

रद्द परिक्षा केंद्र लजवाना कला, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

विषय मैथमेटिक्स,

इसका पेपर जींद 11, ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पटियाला चौक नियर रिवर, में होगा

7. जिला नूंह

परीक्षा केंद्र रद्द – नूंह 15, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,फिरोजपुर नमक,

विषय इंग्लिश

इका पेपर मोहम्मद यासीन खान मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नियर डीसी रेजिडेंस, में होगा

नूंह 16,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फिरोजपुर नमक,

विषय इंग्लिश

इसका पेपर नूंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर सब्जी मंडी में होगा

पुनहाना 10, हैप्पी मॉडर्न हाई स्कूल,

विषय हिंदी

इसका पेपर नंह 11, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर सब्जी मंडी ही होगा

रद्द परिक्षा केद्र- पिंगवान निकी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल

विषय हिंदी

इसका पेपर मोहम्मद यासीन खान मेमोरियल स्कूल नियर डीसी रेसिडेंट में होगा

रद् परीक्षा केंद्र- पिंगवान 7,निक्की मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल

विषय हिंदी

इसका पेपर नूंह 16,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर नमक में होगा,

8.जिला पलवल

रद्द परीक्षा केंद्र-होटल ब्रिज राज पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, बुलवाना

विषय इंग्लिश

इसका पेपर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल आगरा चौक में होगा

रद् केंद्र-होडल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल

विषय मैथ्स

इसका पेपर स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे रोड में होगा

रद् केंद्र-होडल, आरएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

विषय मैथ

इसका पेपर सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर जाट धर्मशाला में होगा

9. जिला रोहतक

रद्द परीक्षा केंद्र- लखन माजरा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

विषय हिंदी

इसका पेपर रोहतक वीकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नियर काठ मंडी में होगा

रद् केंद्र-चीरी गवर्नमेंट सीनियर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

विषय हिंदी

इका पेपर रोहतक 18, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन में होगा

10.जिला सोनीपत

रद् केंद्र-अनवल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोहाना

विषय मैथ

इसका पेपर गीता विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगा

रद्द परीक्षा केंद्र- भेंसवाल कलां, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोहाना

विषय मैथ

इसका पेपर सोनीपत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!