HBSE 10th Result LIVE: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वी का रिजल्ट, यहाँ से देखे परिणाम [डायरेक्ट लिंक]

HBSE 10th Result LIVE | हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है. जी हां, आज HBSE बोर्ड 10वी का रिजल्ट जारी कर दिया है. दसवी कक्षा का परिणाम 65.43 फीसदी रहा. आपको बता दे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने कल ही 12वी कक्षा का परिणाम घोषित किया था. आज 16 मई को दसवी का परिणाम घोषित किया है. रिजल्ट को लेकर लाइव अपडेट…

BSEH Haryana Board

HBSE 10th Result LIVE Updates new


03:40PM: यहाँ से देखे रिजल्ट

http://result.bsehexam2017.in/XTH/MainResult.aspx

http://result.bsehexam2017.in/XTHLINKII/MainResult.aspx


03:40PM: 1,87,401परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए


03:20PM: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वी का रिजल्ट, 65.43 फीसद रहा परिणाम


02:05PM: घंटेभर बाद खत्म हो जायेगा इंतज़ार


02:04PM: करीब 3 लाख छात्र-छात्राओं का नतीजों का इंतजार


11:31AM: आज दोपहर 3 बजे जारी होगा 10वीं का रिजल्ट


11:25AM: ऐसे चेक करे परिणाम

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2023 का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर मिलेगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा.
  • सबमिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • परिणाम का पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं.

पिछले साल 73.18 फीसदी रहा था परिणाम

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थीं. इस साल 2,96,329 छात्रों ने परीक्षा दी थी. वैसे, पिछले साल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 73.18 फीसदी रहा था. इसमें भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 और लड़कों का 70.50 प्रतिशत रहा. इस बार देखना होगा कि कैसे समीकरण बनते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!