हरियाणा: किसानों की धमकी से घबराएं प्रशासन ने हिसार को किया छावनी में तब्दील

हिसार । पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हिसार दौरें के दौरान किसानों पर हुएं लाठीचार्ज के बाद किसान नेताओं व प्रशासन के बीच देर शाम समझौता हुआ था कि किसानों पर किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रशासन ने यू-टर्न लेते हुए करीब 350 किसानों पर केस दर्ज किए हैं जिनमें से कुछ नामजद किसानों पर तो धारा 307 के तहत मुकदमे दर्ज हुए हैं.

hisar news today 1

File Photo

उन मामले को खत्म करने को लेकर प्रदेश भर से किसानों का हुजूम आज सुबह 10 बजे क्रांतिमान पार्क में इक्कठा होगा. वहां से किसान संगठनों के शीर्ष नेतृत्व में आंदोलनकारी किसान आईजी ऑफिस का घेराव करेंगे. किसानों के इस कदम को देखते हुए प्रशासन ने भी कड़ी तैयारी कर ली है. RPF के करीब तीन हजार जवान कल किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्पेशल हिसार पहुंचे हैं. इसके अलावा किसानों की भारी संख्या बल को देखते हुए आसपास के जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है.

किसान नेताओं ने भी हिसार के आसपास के गांवों के दौरे कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को 24 मई को हिसार पहुंचने का आह्वान किया है. हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि 24 मई को होने वाला प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने या परेशान करने की कोशिश की तो वो भी कड़े कदम उठाएंगे.

हमें जैसा सहयोग प्रशासन की तरफ से मिलेगा,हम भी प्रशासन को वैसा ही सहयोग देंगे. किसान नेता विकास सीसर व अभिमन्यु कोहाड ने बताया कि प्रशासन ने हमसे वादा किया था कि हमारे किसान भाईयों पर किसी भी तरह का कोई केस दर्ज नहीं होगा लेकिन प्रशासन ने अपने वादे से मुकरते हुए धारा 307 जैसे संगीन धाराओं के तहत हमारे किसान भाईयों पर मुकदमे दर्ज किए हैं जिसके विरोध में कल हिसार में आईजी के निवास स्थान का घेराव किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!