बिग बॉस फेम नेत्री सोनाली फोगाट को आया फिर गुस्सा, हिसार के विभाग में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

हिसार । बिग बॉस 14 की फ्रेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को फिर गुस्सा आ गया. बता दे कि वह सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंच गई. जहां विभाग के दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. उनके कार्यालय में आने पर एसई और एक्सईएन उनको देखकर खिसक गए. सोनाली फोगाट के काम अटकाने पर खुद भाजपा नेत्री सिंचाई विभाग के दफ्तर पहुंची थी. एसई फाइल पर साइन कर गायब हो गया.

SONALI

हिसार के सरकारी दफ्तर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

वही एक्सईएन भी अपना दफ्तर  छोड़कर चला गया. दोपहर से शाम तक सोनाली फोगाट ऑफिस में रही. एसई और एक्सईएन के शाम तक नहीं आने पर वह चली गई. बता दें कि इससे पहले सोनाली का हिसार मार्केट कमेटी के अधिकारी से भी विवाद हुआ था जो काफी चर्चा में रहा था.सोनाली फोगाट ने अफसरों को 3 अगस्त का समय दिया है.

उन्होंने कहा कि 3 अगस्त तक उनके द्वारा अनुशंसा पर भेजे गए कार्य नहीं हुए,  तो वह अफसरों की शिकायत मुख्यमंत्री से करेगी. सोनाली फोगाट ने कहा कि वह व्यक्तिगत नहीं, बल्कि लोगों के कामों के लिए कई दिनों से अफसरों को बोल रही है. परंतु प्रशासन की तरफ से हर बार आश्वासन दिलाया जाता है लेकिन काम नहीं किया जाता. मंगलवार को ग्रामीणों के साथ उन्होंने खुद के पीए को भेजा.

मगर एसई ने कहा कि आदमपुर के विधायक ने यह काम करने से मना किया है. इसके बाद वह उनकी मंशा समझ गई और अफसरों को फटकार लगाई. काम नहीं होता देख सोनाली फोगाट  खुद एस ई ऑफिस पहुंची, तो वे दफ्तर छोड़ कर चले गए. यही सेम हाल एक्सईएन है.दोनों विभाग जानबूझकर जनता के कामों को अटका रहे हैं ताकि सरकार की बदनामी हो. वही जब इस बारे में एसई से संपर्क किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ आया. बता दे कि बड़ोपट्टी के किसान की फाइल एसई ऑफिस में अटकी हुई थी. किसान के खेत मे पानी घूम कर जाता है, काम नहीं होने पर किसान ने सोनाली फोगाट से आदमपुर में ग्रीवेंस के दौरान शिकायत की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!