उच्चतर शिक्षा विभाग ने दिया छात्रों को नया तोहफा, विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले

झज्जर। उच्चतर शिक्षा अधिकारियों ने कोरोना को देखते हुए विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय दिया है. स्नातक के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने 3 दिन का अतिरिक्त समय दिया. जिससे विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. विधार्थी 25 नवंबर तक अपने कॉलेज में फीस जमा करवा सकेंगे.

Girl Students

हालांकि पहले फीस जमा करवाने की तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन कोंरोना माहमारी को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय देने का फैसला लिया. राजकीय महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से ही फीस का भुगतान करना होगा. बता दे कि एडिड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के विद्यार्थी ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करवाएंगे.

उच्चतर शिक्षा विभाग कोरोना को देखते हुए, विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया.जिसके कारण स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी तृतीय वर्ष में परमोट कर दिए गए. ऐसे ही प्रथम वर्ष के विद्यार्थी द्वितीय वर्ष में चले गए, लेकिन अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई. अब इन विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिला लेने के लिए फीस जमा करवानी है.

जिसके लिए अंतिम तिथि 25 नवंबर को निर्धारित किया गया है. इससे पहले सभी विद्यार्थियों को फीस जमा करवानी होगी. नेहरू महाविद्यालय के प्रवक्ता अमित भारद्वाज ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक व स्नातकोत्तर के परमोट किए गए, विद्यार्थियों द्वारा फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि को 25 नवंबर तक बढ़ाया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!