फरीदाबाद में रिहायशी इलाके में घुसा खतरनाक जानवर, दहशत में लोग

फरीदाबाद । फरीदाबाद के अशोका एन्क्लेव में एक सीसीटीवी कैमरे में  एक खतरनाक जानवर कैद हुआ. देखने से तो यह जानवर लकड़बघ्घा जैसा लगता है. आर डब्ल्यू के पदाधिकारियों का कहना है कि इस खतरनाक जानवर ने इस्कॉन मंदिर में एक लंगूर को मारा और खा गया . अब यह फरीदाबाद के रिहायशी इलाकों में घुस गया है.

Faridabad Police in Hotel

जिससे लोगो में काफी डर बना हुआ है . आर डब्ल्यू के पदाधिकारियों ने बताया कि वे इस खतरनाक जानवर की तलाश कर रहे हैं.  जब तक यह जानवर पकड़ में न आ जाये तब तक लोगों से अपने बच्चो को घर से बाहर न निकलने देने की अपील की है. जंगलों के कटने से जब जानवरों को खाना पानी नहीं मिल पता है तो वे इसकी तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है अभी कुछ दिन पहले सैनिक कॉलोनी के एक घर में अजगर घुस गया था. फिलहाल आर डब्ल्यू के पदाधिकारी इस खूंखार जानवर की बहुत तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह जानवर उन्हें नहीं मिल पाया है.  लोग काफी दहशत में हैं और  घरों से बाहर भी डर-डर कर निकल रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!