वेयरहाउस में घुसे तेंदुए से मचा हड़कंप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर भेजा रोहतक चिड़िया घर

झज्जर ।  हरियाणा के झज्जर जिले में वेयरहाउस में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक तेंदुए के घुसने की खबर मिली. हालांकि वेयरहाउस निर्माणाधीन था और वहां ज्यादा भीड़ नहीं थी. फिलहाल वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाहसौर गांव के रिलायंस एसईजेड क्षेत्र के अंतर्गत एक निर्माणाधीन वेयरहाउस मैं तेंदुए के घुसने की खबर मिली. जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई.  वन विभाग की तरफ से एक टीम मौके पर भेजी गई और काफी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से तेंदुए को बेहोश किया गया. उसके बाद तेंदुए को जाल की मदद से पकड़ा गया और पिंजरे में डालकर रोहतक के चिड़ियाघर में भेज दिया गया.

lion zoo

रेस्क्यू ऑपरेशन में वन्य प्राणी विभाग की टीम के साथ वेटेनरी डॉक्टर को भी शामिल किया गया था. वन्य प्राणी विभाग की टीम के अनुसार प्रायः जब भी ऐसी सूचना मिलती है कि अमुक क्षेत्र में कोई जंगली जानवर या तेंदुआ घुस आया है तो वहां अफरा-तफरी मच जाती है और स्थानीय लोग उस जानवर को स्वयं ही मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं, लेकिन इस घटना में एक अच्छी बात यह रही कि इस तेंदुए ने किसी भी पशु या इंसान पर हमला नहीं किया था.

वहीं दूसरी ओर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित तरीके से रोहतक के चिड़िया घर में छोड़ दिया है.बताया जाता है कि यह तेंदुआ काफी तंदुरुस्त है और इसकी उम्र तकरीबन 4 से 5 वर्ष के बीच हो सकती है. वन विभाग की टीम ने बताया कि ऐसे तेंदुए गुरुग्राम की पहाड़ियों के अलावा अरावली की पहाड़ियों में देखे जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!