सात समंदर आज भी जिंदा है माटी का प्रेम, झज्जर के लाल ने भेजी आसमान के रास्ते प्राणवायु

नई दिल्ली | अमेरिका के टेक्सास प्रांत की राजधानी डालास में झज्जर के ढाकला से जाकर बसे सतीश गुप्ता का परिवार इन दिनों काफी चर्चा में है. आपको बता दें कि चर्चा उनके कारोबार को लेकर नहीं है बल्कि पिछले 1 महीने के दौरान भारत में बने ऑक्सीजन संकट के लिए जिस तरह से वहां के कारोबारियों ने अपने अपने लोगों के लिए किस तरह हाथ आगे बढ़ाएं थे. पूरी स्थिति आप पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है.

oxygen concentator

अभी हालात ऐसे बनने लगे हैं कि आने वाले समय में सीएचसी-पीएचसी तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे. डालास यूएसए एसबी इंटरनेशनल के मालिक तथा डाकला निवासी सतीश गुप्ता व डालास में रह रहे हरियाणा निवासियों ने पिछले कुछ दिनों में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आह्वान पर इतने सूबे के लोगों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा वेंटिलेटर भिजवाए थे.

अब दोबारा से विशेष तौर पर आचार्य सोनीपत के उपायुक्त द्वारा भेजे गए पत्र तथा ओमप्रकाश धनखड़ से हुई चर्चा के बाद अमेरिका में रह रहे हरियाणा के लोगों ने मदद बड़ी खेप 35-35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दोनों जिलों के लिए भिजवाए हैं. इसी के साथ ही झज्जर के लिए 5 वर्ड लेटर भी भेजे गए है. ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के लिए की सेवा में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे, की सोच को केंद्र में रखा गया था.

अच्छे व्यवसायियों में होती है गिनती

प्राप्त तथ्य के आधार पर बता दें कि अमेरिका में ढाकला निवासी गुप्ता परिवार की गिनती अच्छे व्यवसायियों तथा शिक्षाविद के तौर पर होती है. आपको बता दें कि डालास में एक विश्व स्तरीय स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट भी इसी समूह के द्वारा चलाया जा रहा है. इस संस्थान में दुनिया भर के होनहार बच्चे प्रबंधन की पढ़ाई करते हैं. इस संस्थान का संचालन शैतानी राम के उत्तर सतीश गुप्ता कर रहे हैं.

तीसरे लहर के आहट से पहले मजबूत हो रही नींव

कोरोना की दूसरी लहर के प्रारंभ में जिस तरह सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठने लगे थे की सरकारी वेंटिलेटर कब उपयोग किए जाएंगे. जैसे ही रिकवरी रेट में सुधार हुआ तो पॉजिटिव रेट घटने लगी है. अब काफी अच्छी व्यवस्था हो गई है. रात की बात यह है कि झज्जर जिले में 22 घंटे लेटर में से देहरा वेंटीलेटर का इस्तेमाल किया जा चुका है. इनमें से 8 वेंटीलेटर झज्जर तथा 5 वेंटिलेटर बहादुरगढ़ के अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं.

3 वेंटिलेटर वार्ड मेडिकल कॉलेज के ऋषिकेश सेंटर में इंस्टॉल किए गए हैं तथा 2 को इंस्टॉल करने के लिए कंपनी को पत्र भेजा गया है. अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि जो मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती होंगे उन्हें भी वेंटिलेटर की सुविधा मिल पाएगी. अल्लाह किए गए सो वेंटिलेटर का अच्छे से इस्तेमाल होगा. अब और 5 नए वेंटिलेटर झज्जर के लिए आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अब ओर भी बढ़िया हो गई है.

संकट की घड़ी में सामूहिक प्रयासों के सहारे खुले रास्ते

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ नहीं बताया है कि संकट की इस घड़ी में सामूहिक प्रयासों से रास्ते खुल रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर भी बादली के स्वास्थ्य केंद्रों में 22 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं. ढाकला निवासी सतीश गुप्ता को जब स्थिति से अवगत कराया गया तो फोन में भी अपना हाथ आगे बढ़ाया. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के इस्तेमाल से प्रदेश वासियों को बेशक ही फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!