इन चीजों का हाथ से छूट कर बार-बार गिरना, माना जाता है अशुभ

दैनिक जीवन में बहुत सी ऐसी बाते प्रचलित होती है. जिनके आधार पर कुछ कार्य और घटनाओं को शगुन या अपशगुन कहा जाता है. इसी तरह  प्रतिदिन रोजमर्रा के कार्य करते समय कई चीजें अक्सर हाथ से छूट कर गिर जाती है या बिखर जाती है. हम इन्हें उठाकर या समेट कर रख देते हैं लेकिन इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. जबकि कई चीजें ऐसी होती है जिनका गिरना अशुभ संकेत माना जाता है.

ublta dudh

दूध का गिरना या उबलते हुए बार बार निकल जाना

ऐसा माना जाता है कि अगर दूध का बर्तन हाथ से छूट कर गिर जाए या पूरा ध्यान देने के बाद भी दूध उबल कर बर्तन से बाहर गिरने लगे, इसे बहुत अशुभ संकेत माना जाता है. दूध का सीधा संबंध चांद से होता है. ऐसे में अगर गैस पर रखा दूध उबल कर गिरने लगे या हाथ से दूध का बर्तन छूट कर गिर जाए . तो यह मानसिक और आर्थिक परेशानियों के आने का संकेत देता है.

अन्न औऱ भोजन का गिरना

यदि  आप खाना परोसते है और वह गिर जाए तो ऐसा माना जाता है कि घर में अतिथि का आगमन होने वाला है. खाना परोसते समय अकसर भोजन प्लेट से बाहर गिरने लगे,  तो इसे शुभ नहीं माना जाता. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आने लगती है.

तेल का गिरना माना जाता है अशुभ संकेत

हर घर में तेल का प्रयोग रसोई घर में खाना बनाने से लेकर भगवान के समक्ष दीपक प्रज्वलित करने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही तेल को शनि का कारक भी माना जाता है. बार-बार तेल गिरने लगे, तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता. इसे अपने कार्य में बाधा आने के साथ, धन की हानि होने की संभावना बनी रहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!