करनाल में लालची पत्नी ने पति के साथ किया ऐसा कांड, आपके रोंगटे हो जाएंगे खड़े

करनाल | जिले के बड़ा गांव में एक शख्स ने अपनी ही बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहू ने बीमा पॉलिसियों से पैसे निकालने के लिए उनके बेटे को बिजली का करंट लगाया. इतना ही नहीं आरोपी पत्नी अपने परिजनों से संपत्ति में हिस्सा मांगने का झूठा व गंभीर आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Murder

2014 में हुई थी शादी

बड़ा गांव निवासी रोशन लाल के पुत्र संदीप की शादी वर्ष 2014 में कमालपुर रोड़ान निवासी रोजी से हुई थी. रोशन लाल ने बताया कि रोजी झगड़ालू स्वभाव की थी और अलग रहना चाहती थी. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे संदीप को अलग कर दिया. इसके बाद बेटा अपनी पत्नी के साथ अलग मकान में रहने लगा. कई साल बीत जाने के बाद साल 2020 में रोजी को बेबी टेस्ट ट्यूब के जरिए एक बेटी हुई.

पति पर दबाव बनाकर कराई थी बीमा पॉलिसी

मृतक के परिजनों ने शिकायत में बताया है कि रोजी लालची स्वभाव की महिला थी और वह संपत्ति हड़पने की फिराक में भी थी. अपने लालच को पूरा करने के लिए उसने संदीप की जीवन बीमा पॉलिसी कराई थी ताकि संदीप की मौत के बाद सारा पैसा हड़प सके.

संदीप को मारने की साजिश

परिजन का आरोप है कि रोजी ने साजिश के तहत संदीप को करंट लगाकर उसकी हत्या की है. उस वक्त संदीप और रोजी रानी अलग-अलग मकान में रह रहे थे. संदीप को करंट लगने के बाद रोजी जोर-जोर से रोने का नाटक करने लगी. इस पर उन्होंने जाकर देखा तो संदीप छत पर गिरा हुआ मिला जिसे वह तुरंत अमृतधारा अस्पताल करनाल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

संपत्ति में हिस्सा मांगते हुए बीमा पॉलिसी का पैसा हड़पा

शिकायतकर्ता के अनुसार पहले तो हम सोच रहे थे कि संदीप की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन रोजी के व्यवहार से पूरा संदेह है कि उसने अपने बेटे को करंट लगाया है. क्योंकि उसने बीमा पॉलिसियों का पैसा भी हड़प लिया है और संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग कर रही है.

परिवार को जेल में डाल दो: रोजी

रोशन लाल ने बताया कि 5 जनवरी 2023 को उससे झगड़ा करने के बाद रोजी पूरे परिवार को जेल में डाल देने की धमकी देकर जेवरात सहित सारा सामान लेकर मायके चली गई. पिछली 12 जनवरी को रोज़ी और उसका परिवार और रिश्तेदार एक साथ गुरुद्वारे आए और हमें वहाँ पंचायत करने के लिए बुलाया. वहां भी रोजी और उसके परिवार वालों ने धमकी दी कि अगर रोजी और उसकी बेटी को संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया गया तो वे गंभीर आरोप लगाकर परिवार को जेल में डाल देंगे.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

सेक्टर 32, 33 थाने के एसएचओ रामफल ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने रोजी और उसके परिवार के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!