कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने 11 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को दी बड़ी छूट, पढ़ें गाइडलाइंस

कुरुक्षेत्र | कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 11 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से कुवि व इससे संबंधित महाविद्यालयों के करीब एक लाख स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचेगा. इस फैसले को लेकर कुवि की ओर से गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गाइडलाइंस जारी करते ही स्टूडेंट्स ने राहत भरी सांस ली है.

Kurukshetra University Kurukshetra

बता दें कि कुवि प्रशासन ने फैसला लिया है कि 11 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं में परीक्षार्थी 5 यूनिट से एक- एक प्रश्न अनिवार्य करने की बजाय कोई भी पांच प्रश्नों के उत्तर दें सकते हैं. बता दें कि पिछले सत्र में कोविड महामारी के प्रभाव के चलते परीक्षाएं देरी से होने और दाखिला प्रक्रिया प्रभावित होने पर परीक्षाओं से पहले सेलेब्स पूरा करना चुनौती बना रहा. ऐसे में कई विषयों में सेमेस्टर की परीक्षाओं के बीच 90 दिन का सत्र पूरा नहीं हो पाया और अब 11 जुलाई से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.

कुवि प्रशासन ने इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला लिया था और पहले से चले आ रहे नियमानुसार पेपर में दी जाने वाली पांच यूनिट में से प्रत्येक में से एक प्रश्न अनिवार्य किया गया था. कुवि प्रशासन के इस फैसले पर छात्र संगठनों ने ऐतराज जताया था और मांग करते हुए कहा था कि प्रत्येक यूनिट से एक प्रश्न अनिवार्य करने की बजाय कोई पांच प्रश्न करने की छूट प्रदान की जाएं.

कोई पांच प्रश्न हल करने का विकल्प देने का लिया फैसला

कुवि के परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि छात्र संगठनों की मांग पर कोई भी पांच प्रश्नों को हल करने का ऑप्शन देने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. गाइडलाइंस को कुवि की वेबसाइट पर अपडेट करने के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों के अध्यक्ष और संस्थानों के निदेशकों को ईमेल के माध्यम से भेज दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!