अगले तीन दिन हरियाणा में जमकर बरसेंगे मेघा, जानिए मौसम की खबर

चंडीगढ़ | एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है. निम्न हवाओं का दबाव फिर से बंगाल की खाड़ी में बनने लगा है. अब नमी वाली हवाएं उत्तर भारत की तरफ आएंगी साथ ही अरब सागर से भी कुछ हवाएं उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश आने की संभावना है. दोनों ही, मौसमी सिस्टम एक्टिव होने से मानसून की रूप रेखा उतर भारत की ओर शिफ्ट हो जाएगी.

Barish Image

जिससे हरियाणा के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है 26 अगस्त शाम से  बारिश की शुरुआत हो सकती है और यह बारिश 30 अगस्त तक रहने वाली है. 27 अगस्त को कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश की गतिविधियां 30 तारीख तक जारी रहने वाली है.

मौसम विभाग की तरफ से यह भी बताया जा रहा है कि अगले 3 दिन 100 एमएम से भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है. अगस्त महीने में अब तक 419 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जो कि पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा है. तेज बारिश के दो स्पैल आ सकते हैं पहले स्पैल में 40 से 70 एमएम तक बारिश दर्ज की जा सकती है.

पिछले दिनों से लगातार बारिश में गिरावट आ रही है और उमस लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार की बात करें तो मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 33 3 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो कि सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार अगले अधिकतम तापमान 30 डिग्री के बीच में रहने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!