हरियाणा में बढ़त के बाद फिर बुरी तरह गिरे सोने के भाव, जानिये आज की कीमत

चंडीगढ़ । हरियाणा में आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold Price in Haryana)  में गिरावट देखने को मिली. सोने के भाव में गिरावट आई है, तो आपके पास बेहतरीन मौका है कि आप सोना खरीदे. प्रदेश में एक बार फिर से सोने के भाव घट गए. सर्राफा बाजार में 12 अप्रैल को सोने की कीमत (Gold Rate in Haryana)  में प्रति 10 ग्राम ₹200 की गिरावट दर्ज की गई. गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹44,290 प्रति 10 ग्राम रही. वही कल यह कीमत ₹44490 प्रति 10 ग्राम थी. 24 कैरेट सोने का रेट ₹47,530 प्रति 10 ग्राम रहा. जो 11 अप्रैल को ₹47,570 प्रति 10 ग्राम था. 24 कैरेट सोने की भाव में ₹40 की गिरावट दर्ज की गई है.

gold1

हरियाणा में गिरे सोने के दाम (Today Gold Rate in Haryana)

वही फरीदाबाद में सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत ₹45,280 प्रति 10 ग्राम रही. जो 11 अप्रैल को ₹45,320 प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट सोने के रेट में ₹40 की गिरावट दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने का रेट ₹47,560 प्रति 10 ग्राम रहा. जो रविवार को ₹47580 प्रति 10 ग्राम था. चंडीगढ़ की बात करें, तो सोने के भाव में ₹10 का उछाल देखने को मिला. 22 कैरेट सोने का भाव ₹45670 प्रति 10 ग्राम रहा. जो रविवार को 45,660 रूपये प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने की बात करें तो उसका रेट 49,820 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 49,810 रुपये था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!