HAU ने एक साथ स्थापित किए सात सामुदायिक रेडियो स्टेशन, किसानों को होगा लाभ

हिसार । चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) भारत की ऐसी पहली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बन गई है जिसने एक साथ सात सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किए हैं. HAU यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों में एक साथ तीन सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उदघाटन किया है.

HAU के कुलपति ने एक साथ कुरुक्षेत्र, पानीपत और जींद के कृषि विज्ञान केंद्रों पर इन रेडियो स्टेशन का उदघाटन किया. इससे पहले भी रोहतक, झज्जर और हिसार जिले में सामुदायिक रेडियो स्टेशन चल रहे हैं. कुछ समय पश्चात सिरसा के कृषि विज्ञान केंद्र में भी सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत की जाएगी.

HAU Hisar

किसानों को मिलेंगी यह जानकारियां

HAU यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया है कि इन रेडियो स्टेशन की स्थापना के पश्चात वैज्ञानिकों और किसानों के मध्य घनिष्ठ संबंध विकसित होंगे, जिससे किसानों को खेती से संबंधित हर जानकारी मिल पाएगी. इससे किसानों को फसलों की उन्नत किस्में, सिंचाई संबंधी जानकारियां, मौसम संबंधी जानकारी, बीमारियों व कीटो और उनके समाधान संबंधित जानकारी, पशुपालन एवं गृह विज्ञान संबंधित जानकारी, यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की सलाह प्रदान की जाएगी.

कृषि वैज्ञानिकों और किसानों के मध्य व्यक्तिगत रूप से आपसी संबंध बहुत कम हो पाता है. इस स्थिति में यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बन जायेंगे.

हरियाणवी संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

किसान समय-समय पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर सम-सामयिक विषयों पर जानकारियां ले पाएंगे. कला, संस्कृति एवं ज्ञान को भी इन रेडियो स्टेशंस द्वारा बढ़ावा दिया जाएगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने से संबंधित कार्यक्रम भी इन रेडियो स्टेशंस पर किए जाएंगे.

सामुदायिक रेडियो स्टेशंस की रूपरेखा

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ० R S हुड्डा ने बताया है कि हरियाणा सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और आत्मा स्कीम के अंतर्गत यह सभी सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किए गए हैं. यूनिवर्सिटी में 29 नवंबर 2009 को सबसे पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन को आरंभ किया गया था और एफएम 91.2 मेगा हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर कार्यक्रम आरंभ किए गए थे.

इन रेडियो स्टेशन द्वारा प्रतिदिन दो बार सुबह 9:30 से 11:30 और शाम के समय 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक सरकारी योजनाओं, कृषि, पशुपालन एवं मौसम संबंधी जानकारियां प्रसारित की जाती थी. साथ ही हरियाणवी स्थानीय कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते थे. उदघाटन समारोह में डॉ राजवीर गर्ग (पानीपत), डॉक्टर बीपी राणा (जींद) और डॉक्टर प्रदीप भटनागर (कुरुक्षेत्र) भी उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!