Indian Bank लेकर आया किसानों के लिए गजब की स्कीम, अन्य वर्गों को भी दिया खास तोहफा

नई दिल्ली | सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने देशभर के किसानों को बड़ी सौगात दी है. बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत के साथ ही डिजिटल परिवर्तन पहल ‘प्रोजेक्ट वेव’ पर अपनी पेशकश तेज कर दी है. इस पहल के तहत, कई डिजिटल कार्यक्रमों का विस्तार किया गया है. बैंक का कहना है कि इससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा.

Indian Bank

इंडियन बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसने 1.60 लाख रुपये तक के किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण प्राप्त करने, 4 लाख रुपये तक के एग्री- ज्वेल लोन लेने और उसे नवीनीकृत करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. इसके साथ ही, कस्टमर्स को डिजिटल ऑटो फाइनेंसिंग लीड जनरेशन प्रदान करने के लिए ऑटो-प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की है.

किसानों के लिए तगड़ी स्कीम

इंडियन बैंक ने बताया है कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को खेती के लिए 1.60 लाख रुपए तक का आनलाइन लोन दिया जाएगा. वहीं, कोई व्यक्ति गोल्ड लोन लेना चाहता है तो सोना गिरवी रखने के बदले उसे 4 लाख रुपए का लोन मिलेगा. एक बार लोन मिल जाने के बाद इसे आनलाइन रिन्यू किया जा सकेगा. राहत भरी बात यह है कि ये सभी सुविधाएं घर बैठे मिल सकेगी. बैंक की इस योजना से गरीबों व किसानों के साथ समाज के अन्य वर्गों को भी फायदा पहुंचेगा.

मारुति के साथ ऑटो लोन की सुविधा

इंडियन बैंक ने ऑटो लोन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मारूति सुजुकी से कॉन्ट्रैक्ट किया है. गाड़ी खरीदने के लिए लोन चाहिए है तो कस्टमर्स को बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि बैंक ने लोन मिलने की प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बना दिया है. इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ शांति लाल जैन ने कहा कि लॉन्च किए गए उत्पादों और सेवाओं को बैंक अब आगे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराएगा.

विदेश से पैसा भेजना हुआ आसान

बैंक की नई पहले के चलते विदेश से पैसे भेजना अब बहुत आसान हो जाएगा. ग्राहक पोर्टल के जरिए आईएनडी ट्रेड एनएक्सटी (IND Trade NXT) का इस्तेमाल कर सकते हैं. विदेश से भेजी गई राशि सीधे ग्राहक के खाते में उसी दिन ट्रांसफर कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!