शॉर्ट टर्म में इस कंपनी के शेयर ने दिया बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट भी दे रहे खरीदारी की सलाह

नई दिल्ली | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. इस हफ्ते शेयर बाजार में पैसा लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके पैसे सुरक्षित रहे और रिस्क भी कम हो तो आप स्टॉक Infosys पर दाव लगा सकते हैं. इस आईटी सेक्टर की कंपनी पर एक्सपर्ट की खरीदारी की राय है. विशेषज्ञों की तरफ से दावा किया गया है कि इंफोसिस का टारगेट प्राइस 1,565 रूपये और 1,454 रूपये का स्टॉप लॉस रखा गया है.

share

आज ही करें इंफोसिस कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट

कुल 44 एनालिस्ट में से 17 इन्फोसिस के शेयरों को तुरंत खरीदने की सलाह दे रहे है. वहीं, 19 अन्य ने भी इस दिग्गज स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. केवल तीन ऐसे विश्लेषक है जिन्होंने बेचने की सलाह दी है. शुक्रवार को शेयरों की कीमतों में 1.58 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इनका 52 हफ्ते का हाई प्राइस 1,953.90 रुपये और लो प्राइस 1,355 रुपए है.

इंफोसिस का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2022 में समाप्त हो रही तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.4 फ़ीसदी बढ़कर 6588 करोड रुपए तक पहुंच गया था. कंपनी की तरफ से बताया गया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसकी आय 16- 16.5 फ़ीसदी तक बढ़ सकती है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 20% बढ़कर 38,318 करोड रुपए रही. इंफोसिस का परिणाम लाभ और आय, दोनों लिहाज से विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!